कुशेश्वरस्थान पूर्वी. छात्रवृत्ति एवंं पोशाक राशि का वितरण बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के 13 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के कुल 2851 छात्रों के बीच कुल 16 लाख 68 हजार पांच सौ की पोशाक राशि का वितरण किया गया. बीइओ कौलेश शर्मा ने बताया की मध्य विद्यालय केवटगामा, एनपीएस केवटगामा, प्राथमिक विधालय सगरबीना, प्राथमिक विद्यालय भरडीया, प्राथमिक विद्यालय कोरतवा, प्राथमिक विधालय उसडी घाट, मध्य विधालय कोनिया, मध्य विधालय समोरा, प्राथमिक विद्यालय धरमपुर, प्राथमिक विद्यालय पछियाड़ी, कन्या मध्य विद्यालय कुशेश्वरस्थान, मध्य विद्यालय खलासीन, प्राथमिक विद्यालय खतवेटोल में पोशाक राशि कुल छात्र 1033 छात्र के बीच 5 लाख 16 हजार पांच सौ तथा छात्रवृत्ति के 1818 छात्र के बीच 11 लाख 52 हजार की राशि वितरण की गयी. साथ बीइओ श्री शर्मा ने बताया की कई विद्यालय से राशि निकासी नहीं होने के कारण कुछ छात्र छात्रवृत्ति दी गयी और कुछ को पोशाक राशि दी गयी. जो छात्र छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित है उसे राशि निकासी होने के बाद देने की बात कही. वहीं मध्य विद्यालय केवटगामा पर छात्रवृत्ति की राशि वितरण करते समय बीडीओ अविनाश कुमार एवं जिला परिषद सदस्या नीतू कुमारी उपस्थित थे. हायाघाट : संकुल संसाधन केन्द्र होरलपट्टी के विभिन्न विद्यालयों में बुधवार को कैंप लगा कर पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि वितरण किया गया़ बीइओ अनिल कुमार ठाकुर ने बताया कि संकुल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में 270 सामान्य छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति मद के दो लाख 94 हजार दो सौ रुपया, अनुसूचित व अत्यंत पिछड़ा जाति के 1383 छात्र-छात्राओं के बीच 12,74,600 रुपया एवं पोशाक मद में 1973 बच्चों के बीच 9,17,200 रुपया का वितरण किया गया़ सीआरसीसी मंजु कुमारी विभिन्न विद्यालयों पर पहुंच कर वितरण का जायजा ली़
BREAKING NEWS
13 विद्यालयों में बंटी पोशाक राशि
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. छात्रवृत्ति एवंं पोशाक राशि का वितरण बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के 13 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के कुल 2851 छात्रों के बीच कुल 16 लाख 68 हजार पांच सौ की पोशाक राशि का वितरण किया गया. बीइओ कौलेश शर्मा ने बताया की मध्य विद्यालय केवटगामा, एनपीएस केवटगामा, प्राथमिक विधालय सगरबीना, प्राथमिक विद्यालय भरडीया, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement