30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास: कई प्रखंडों ने लक्ष्य से डेढ़ गुणा लाभुकों को दी राशि, 12338 लाभुकों को मिला लाभ

दरभंगा: जिले में इंदिरा आवास योजना का निर्धारित लक्ष्य को चालू वित्तीय वर्ष के तीन माह पूर्व ही प्रखंडों ने छू लिया है. जिले के 18 प्रखंडों में कुल 12433 लाभुकों का आवास योजना की राशि हस्तांतरित की जानी थी. इसमें से 12338 लाभुकों को इस योजना के तहत राशि खाते में भेजी गयी है. […]

दरभंगा: जिले में इंदिरा आवास योजना का निर्धारित लक्ष्य को चालू वित्तीय वर्ष के तीन माह पूर्व ही प्रखंडों ने छू लिया है. जिले के 18 प्रखंडों में कुल 12433 लाभुकों का आवास योजना की राशि हस्तांतरित की जानी थी. इसमें से 12338 लाभुकों को इस योजना के तहत राशि खाते में भेजी गयी है. डीडीसी विवेकानंद झा ने यह सूचना देते हुए कहा कि लक्ष्य को वित्तीय वर्ष समाप्ति के पूर्व ही लगभग प्राप्त कर लिया गया है. जो शेष है, उसे भी जल्द हासिल कर लिया जायेगा. प्रखंडों ने लक्ष्य से बढ़कर लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया है. इसमें बिरौल, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम सहित अन्य प्रखंडों के नाम शामिल है.
इन प्रखंडों ने भी हासिल किया लक्ष्य
इंदिरा आवास योजना के तहत आवास का निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने वाले प्रखंडों में सदर दरभंगा प्रखंड ने 963 के विरुद्ध 959, बहादुरपुर प्रखंड के 1068 में से 1068, हायाघाट प्रखंड में 557 के विरुद्ध 642, तारडीह प्रखंड में 364 के विरुद्ध 373, मनीगाछी में 720 के विरुद्ध 746, सिंहवाड़ा प्रखंड में 838 के विरुद्ध 871 का लक्ष्य हासिल किया है.
आरटीजीएस के माध्यम से हुई थी राशि ट्रांसफर
इंदिरा आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 35000 रुपये की राशि उनके बैंक खाते से ट्रांसफर किया गया था. इसके लिए सभी बैंकों को लाभकों को राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश डीडीसी ने दिया. साथ ही लाभुकों की संख्या को आवास साफ्ट पर अपलोड कर दिया गया.
कई प्रखंड रहे लक्ष्य से पीछे
इंदिरा आवास योजना के तहत आवास निर्माण के लिए लाभुकों के चयन में आधा दर्जन प्रखंड पिछड़े हैं. इन प्रखंडों में लक्ष्य को पाने का निर्देश दिया गया है. इसमें हनुमाननगर प्रखंड ने 620 के लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 428 लाभुकों को ही इसका लाभ दिया है. इसी प्रकार बहेड़ी प्रखंड में 1068 के विरुद्ध 858, केवटी प्रखंड में 933 के विरुद्ध 844, जाले प्रखंड में 819 के विरुद्ध 549, बेनीपुर प्रखंड में 606 के विरुद्ध 443 लाभुकों को आवास का लाभ दिया गया है.
आवास देने में अव्वल रहा बिरौल अनुमंडल
इस योजना में कई बार पीछे रहने के बावजूद अबकी बार बिरौल अनुमंडल के छह प्रखंडों ने लक्ष्य से बढ़कर लाभुकों को योजना का लाभ दिया है. इसमें बिरौल प्रखंड ने 1037 के विरुद्ध 1071, घनश्यामपुर प्रखंड में 426 के वियद्ध 588, गौड़ाबौराम प्रखंड में 484 के विरुद्ध 963, कुशेश्वरस्थान प्रखंड में 631 के विरुद्ध 960, कुशेश्वरस्थान पूर्वी ने 555 में 555 तथा किरतपुर प्रखंड ने 331 के विरुद्ध 278 लाभुकों को इस योजना के तहत राशि उपलब्ध करायी है. इसमें गौड़ाबौराम प्रखंड के 484 के विरुद्ध 963 आवास बांटकर अव्वल नंबर पर है.
इस योजना के लाभुकों को राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गयी है. प्रथम किस्त के रूप में 35000-35000 रुपये की राशि खाते में भेजी गयी है. जिन प्रखंड में लक्ष्य अधूरा है, उन्हें चालू वर्ष में प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है.
विवेकानंद झा, डीडीसी, दरभंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें