31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य परिचालन के लिए कम से कम तीन रेक

डीओएम ने किया फुट प्लेटिंग इंस्पेक्शन दरभंगा. मंडल परिचालन प्रबंधक बीके दास रविवार को दरभंगा जंकशन पहुंचे. समस्तीपुर से 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट से फुट प्लेटिंग निरीक्षण (इंस्पेक्शन )करते यहां आये. एसएस मनहर गोपाल से ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था के बावत जानकारी ली. यार्ड में रेक डाइग्राम को और बेहतर करने व ससमय […]

डीओएम ने किया फुट प्लेटिंग इंस्पेक्शन दरभंगा. मंडल परिचालन प्रबंधक बीके दास रविवार को दरभंगा जंकशन पहुंचे. समस्तीपुर से 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट से फुट प्लेटिंग निरीक्षण (इंस्पेक्शन )करते यहां आये. एसएस मनहर गोपाल से ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था के बावत जानकारी ली. यार्ड में रेक डाइग्राम को और बेहतर करने व ससमय परिचालन के लिए जरूरी निर्देश दिया. इस दौरान सीतामढ़ी की ओर शाम में जानेवाली सवारी गाड़ी के प्राय: लेट रहने व इस वजह से आये दिन यात्रियों द्वारा हंगामा किये जाने की समस्या रखने पर उन्होंने बताया कि इसके कई कारण हैं, लेकिन मूल समस्या रेक की कमी है. कम से तीन रेक उपलब्ध हो तो काफी हद तक सवारी गाडि़यों के ससमय परिचालन नहीं हो पाने की समस्या का निदान हो जायेगा. उन्होंने कहा कि रेक की कमी है. हालांकि मंडल प्रशासन की ओर से इसका डिमांड किया गया है. बावजूद जहां तक संभव है, इस परेशानी को दूर किया जायेगा. इसके बाद वे हावड़ा-जयनगर धुरियान सवारी गाड़ी से जयनगर की ओर फुट प्लेटिंग इंस्पेक्शन में निकल गये. साथ में टीआइ अनिल कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें