थाना क्षेत्र के बिहारी गांव में बुधवार की शाम अगलगी की घटना में छह घर जलकर राख हो गये. इस घटना में एक महिला, उसके तीन बच्चे एवं गाय बछिया भी झूलसकर जख्मी हो गयी. ग्रामीणों की तत्परता से गांव को अगलगी की घटना से बचाया जा सका.
स्थानीय लोगों के अनुसार लक्ष्मी पासवान के घर के जल रहे दीये से लगी आग के कारण पड़ोस के राम प्रवेश पासवान, राम प्रीत पासवान, प्रदीप पासवान, धनेश्वर पासवान एवं दीप नारायण महतो का घर जलकर राख हो गया. इस घटना में घर में रखे सभी सामान भी जल गये. अगलगी की घटना में राम प्रवेश पासवान की 20 वर्षीय पत्नी रेखा देवी एवं उसके तीन बच्चे के साथ एक गाय और बछिया भी झूलस कर जख्मी हो गये. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय लोगों के द्वारा अगलगी की सूचना अंचलाधिकारी कैलाश चौधरी को दी गयी है.