फोटो- बेनीपुर. प्रखंड के शिवराम पंचायत के उफरदाहा गांव में विगत तीन दिन पूर्व ठंड से हुई बाप-बेटी की मौत पर अनाथ हुए दो बच्चों एवं उसकी विधवा चुनचुन देवी की मदद में भले ही स्थानीय प्रशासन का हाथ नहीं उठा हो, पर उन्हें मदद दिलाने के लिए अब भाजपा एवं लोजपा कार्यकर्ता ने कमर कस लिया है. बुधवार को नगर अध्यक्ष रामफल मिश्र के नेतृत्व में दर्जनांे कार्यकर्ताओं एसडीओ की अनुपस्थिति में अनुमंडल कार्यपालक अधिकारी रमेश कुमार को एक मांग पत्र सौंपकर शीघ्र उक्त अनाथ परिवार के सदस्यों को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की. ज्ञापन में उन्होंने अलाव के लिए जिला से उपलब्ध राशि के खर्च की जांच का भी मांग की है. इस दौरान लोजपा प्रखंड अध्यक्ष के समसूल होदा के अलावा गंगा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम पदारथ ठाकुर, जिला कार्यकारी सदस्य सोनू ठाकुर, नगर मंत्री राजीव झा, मनोज झा, महेश झा, चंदन ठाकुर, राम भगत झा, भरोसी पासवान शामिल थे. इस संबंध में कार्यपालक अधिकारी श्री कुमार ने शिष्टमंडल सदस्यों को आश्वस्त किया कि मृतक कुंवर लाल देव के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा. ज्ञात हो कि 29 दिसंबर की रात ठंड की चपेट से कंुवर लाल देव एवं उनकी चार वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी की असामयिक निधन हो गया. विभिन्न समाचार पत्रों में खबर छपने पर मंगलवार को भाजपा के जिला सहकारिता मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने उफरदाहा पहुंच मृतक के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान कर हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया था. पर स्थानीय प्रशासन आज भी इसके प्रति असंवेदनशील बनी हुई है. तथा उक्त परिवार ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं.
BREAKING NEWS
ठंड से मरे पिता-पुत्री के आश्रितों को आर्थियक सहायता की मांग
फोटो- बेनीपुर. प्रखंड के शिवराम पंचायत के उफरदाहा गांव में विगत तीन दिन पूर्व ठंड से हुई बाप-बेटी की मौत पर अनाथ हुए दो बच्चों एवं उसकी विधवा चुनचुन देवी की मदद में भले ही स्थानीय प्रशासन का हाथ नहीं उठा हो, पर उन्हें मदद दिलाने के लिए अब भाजपा एवं लोजपा कार्यकर्ता ने कमर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement