फोटो संख्या- 21परिचय- छात्राओं को राशि देते पंचायत समिति सदस्य शमशे आलम सदर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय शीशो कन्या में बुधवार को स्थानीय पंचायत समिति सदस्य शमशे आलम खां के नेतृत्व में पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. इस दौरान 454 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 3 लाख 84 हजार 400 रुपये नकद उपलब्ध कराये गये. इनमें 292 बच्चों को पोशाक योजना मद मंे 1 लाख 75 हजार 600 एवं 162 छात्र-छात्रा के बीच 2 लाख 8 हजार 800 छात्रवृत्ति मद मेंे बांटा गया. वहीं छात्रवृत्ति के लिए सामान्य कोटि में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण उक्त वर्ग की छात्रा को वंचित रहना पड़ा. इधर वीसी वर्ग की 21 छात्रा, अनुसूचित के 46 छात्र-छात्रा एवं 95 अतिपिछड़ा वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि दी गयी. स्कूल के प्रभारी रजी अहमद अंसारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2014-15 के छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि बच्चों को उपलब्ध करायी गयी है. शेष छूटे बच्चों को गुरुवार को बांटी जायेगी. मौके पर पंसस शमशे आलम खां ने बच्चों को उक्त राशि अपने अभिभावक को नहीं देकर इस पैसे से स्कूल ड्रेस बनवाने की नसीहत दी. इस अवसर पर शिक्षक सुभाष कुमार सहनी, रजनीश कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रमेश कुमार, नुरूल अमीन, नूरानी, अंजू देवी, मुसर्रत जहां सहित वार्ड सदस्य अनवरी खातून व ग्रामीण विनोद राय आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पोशाक राशि का हुआ वितरण
फोटो संख्या- 21परिचय- छात्राओं को राशि देते पंचायत समिति सदस्य शमशे आलम सदर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय शीशो कन्या में बुधवार को स्थानीय पंचायत समिति सदस्य शमशे आलम खां के नेतृत्व में पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि का वितरण किया गया. इस दौरान 454 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 3 लाख 84 हजार 400 रुपये नकद उपलब्ध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement