31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा स्पोटर्स क्लब 3-0 से विजयी

दरभंगा. जिला फुटबॉल संघ की ओर से बाबू साहेब मैदान शुभंकरपुर में आयोजित फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के पांचवे दिन मंगलवार को दरभंगा स्पोर्ट्स क्लब ने बाबा रामधनी शुभंकरपुर को 3-0 से हराया. मैच के 15वें मिनट में डीएससी के राजा कुमार ने पहला गोल किया वहीं पहले ही हाफ में अनिमेश ने दूसरा गोलकर पहले […]

दरभंगा. जिला फुटबॉल संघ की ओर से बाबू साहेब मैदान शुभंकरपुर में आयोजित फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के पांचवे दिन मंगलवार को दरभंगा स्पोर्ट्स क्लब ने बाबा रामधनी शुभंकरपुर को 3-0 से हराया. मैच के 15वें मिनट में डीएससी के राजा कुमार ने पहला गोल किया वहीं पहले ही हाफ में अनिमेश ने दूसरा गोलकर पहले हाफ में 2-0 से बढ़त बना दिया. दूसरे हाफ में शुभंकरपुर की टीम ने आत्मघाती गोल कर स्वयं ही तीसरा गोल कर लिया. दूसरे मैच में टीम के नहीं पहुंचने के कारण सकरी को वाकओवर दिया गया. प्रतियोगिता में अबतक खेले गये मैंचों के बाद डीएससी तथा हरिहरपुर की टीम 5-5 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुुई है. संघ के सचिव देवकीनंदन लाल कर्ण ने बताया कि बुधवार को सकरी व बहुआरा तथा हरिहरपुर व डीएससी के बीच मैच खेला जायेगा. मैच में महेश पासवान, रामचंद्र महतो तथा बबलू सिंह ने रेफरी की भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें