28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कार्पियों की ठोकर से दो जख्मी

बहेड़ी . बहेड़ी लहेरियासराय पथ में रविवार को स्कार्पियों ने एक बाइक चालक को पघारी मड़वा के पास ठोकर मार दी और फरार हो गयी. बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण बहेड़ी से साइकिल पर गैस लेकर उपने गांव सनखेरहा लौट रहे मोतिउर रहमान से टकरा गया. जिसमें साइकिल सवार व बाइक चालक समस्तीपुर […]

बहेड़ी . बहेड़ी लहेरियासराय पथ में रविवार को स्कार्पियों ने एक बाइक चालक को पघारी मड़वा के पास ठोकर मार दी और फरार हो गयी. बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण बहेड़ी से साइकिल पर गैस लेकर उपने गांव सनखेरहा लौट रहे मोतिउर रहमान से टकरा गया. जिसमें साइकिल सवार व बाइक चालक समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना के सहरु निवासी चंदन कुमार भी गंभीर रुप से जख्मी हो गये. श्री रहमान को इलाज के लिए डीएमसीएच ले जाया गया. जबकि चंदन को स्थानीय पीएचसी में मरहम पट्टी के बाद छोड़ दिया गया. पुलिस ने बाइक बीआर 07आर 6300 को जब्त कर स्कार्पियों की तलाश में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें