दरभंगा. भारतीय जनता युवा मोरचा इस बार एक लाख नये सदस्य बनायेगा. इसके मद्देनजर प्रखंडों में सदस्यता विस्तारक की नियुक्ति की है. शनिवार को जिलाध्यक्ष शिशिर कुमार झा की अध्यक्षता में श्याम बाग में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इसके तहत दरभंगा नगर का रोशन कुमार पूर्वे व विकास जाजोडिया, ग्रामीण का केशव चौधरी व नवनीत चौधरी, केवटी का सुरेश भारती व धर्मेद्र कुमार, जाले का अवधेश मिश्र बमबम व सागर मिश्र, बेनीपुर का मुकुं द झा व रामकुमार भंडारी, अलीनगर का केशव आनंद व नीरज झा, गौराबौराम का संजीव सिंह व रवि कुमार साह, कुशेश्वरस्थान का अमित कुमार पाठक व संजीत ठाकुर, हायाघाट का मो ऐनूल व रजनीश कुमार झा, बहादुरपुर का अमित झा व भास्कर सिंह को विस्तारक बनाया गया. जिला महामंत्री अमित कुमार पाठक को इस अभियान का जिला प्रभारी बनाया गया.