बीसीओ ने कहा कि राज्य सरकार ने बोनस राशि से संबंधित नहीं दिया है पत्र /इबहेड़ी . जिले के सबसे बड़े इस प्रखंड के किसान धान की खरीद शुरु नहीं होने को लेकर आक्रोशित हैं. आठ डिग्री नीचे पारा आ जाने के कारण सूखे धान में फिर से नमी आने लगी है. बड़े किसानों के खुले खलिहान में रखे धान के शील बंद बोड़े में डिब्भी भी आने लगा है. पघारी गांव के किसान सुधीर कुमार चौधरी ने कहा कि पैक्स व एसएफसी की ओर से धान की खरीद शुरु नहीं किये जाने के कारण खलिहानों में पड़े बोड़े को चूहे भी कुतर रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर स्थानीय पैक्स अध्यक्ष शंकर चौधरी ने बताया कि सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण धान की खरीद शुरूनहीं की जा सकी है. बीसीओ के.रजक ने बताया कि समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार की ओर से घोषित 360 रुपये बोनस का पत्र नहीं मिलने के कारण खरीद शुरु नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए 27 में 19 पैक्सों के चुनाव के बाद उसका विधिवत गठन कर लिया गया है. हथौड़ी दक्षिण पैक्स का चुनाव अगले साल होने की वजह से वह पहले की तरह कार्यरत है. लेकिन जिन सात पैक्सों का चुनाव कोरम पूरा नहीं होने की वजह से स्थगित कर दिया गया, वहां के किसानों को खरीद शुरू होने पर प्रखंड मुख्यालय स्थित एसएफसी के गोदाम तक धान लेकर आना पड़ेगा.
BREAKING NEWS
गिरा पारा, सूखे धान में फिर से आने लगी नमी
बीसीओ ने कहा कि राज्य सरकार ने बोनस राशि से संबंधित नहीं दिया है पत्र /इबहेड़ी . जिले के सबसे बड़े इस प्रखंड के किसान धान की खरीद शुरु नहीं होने को लेकर आक्रोशित हैं. आठ डिग्री नीचे पारा आ जाने के कारण सूखे धान में फिर से नमी आने लगी है. बड़े किसानों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement