युवा महोत्सव में भाग लेने की चल रही तैयारी दरभंगा . अगरतला में छह से नौ जनवरी तक होने वाले संस्कृत विश्वविद्यालयों के युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में टीम चयन को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता विवि में 22-23 दिसंबर को होगी. छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ सुरेश्वर झा ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गों में संपन्न होगी. पहले वर्ग में शैक्षिक स्पर्धा के तहत सुभाषित कंठपाद, वाद-विवाद, स्तुति स्पर्धा, साहित्य रचना एवं आशु भाषण में प्रतियोगिता होगी. द्वितीय वर्ग मंे ललित कला स्पर्धा के तहत स्थल चित्रण, व्यंग्य चित्रण, रंगोली चित्रण, तृतीय वर्ग में शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गान, शास्त्रीय नृत्य, समूह नृत्य व एकल अभिनय की प्रतियोगिता होगी. चतुर्थ वर्ग में क्रीड़ा स्पर्धा के तहत कबड्डी व वॉलीबॉल (बालक वर्ग में ) जबकि 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, शॉटपुट, लंबी कूद, ऊंची कूद एवं योगासन (बालक-बालिका वर्ग में) प्रतियोगिता होगी. शैक्षिक व सांस्कृतिक स्पर्धाओं का आयोजन सीनेट हॉल में, ललितकला स्पर्धा का आयोजन ललित कला विभाग में जबकि क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन मनोरंजन गृह परिसर एवं खेल मैदान में किया जायेगा. दरभंगा से बाहर से आने वाले खिलाडि़यों के लिए विवि परिसर में आवासीय व्यवस्था की गयी है.
कैंपस … टीम चयन को लेकर प्रतियोगिता 22-23 को
युवा महोत्सव में भाग लेने की चल रही तैयारी दरभंगा . अगरतला में छह से नौ जनवरी तक होने वाले संस्कृत विश्वविद्यालयों के युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में टीम चयन को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता विवि में 22-23 दिसंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement