21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डब्ल्यूआइटी में होगी शिक्षकों की नियुक्ति, लगेंगे सोलर लाइट

कुलपति की अध्यक्षता में मैनेजिंग काउंसिल की बैठक में हुआ निर्णयदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तहत संचालित महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआइटी) में नये शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में संस्थान के मैनेजिंग काउंसिल की बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए […]

कुलपति की अध्यक्षता में मैनेजिंग काउंसिल की बैठक में हुआ निर्णयदरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के तहत संचालित महिला प्रौद्योगिकी संस्थान (डब्ल्यूआइटी) में नये शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा की अध्यक्षता में संस्थान के मैनेजिंग काउंसिल की बैठक में शुक्रवार को यह निर्णय लिया गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने बताया कि शिक्षकों के साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की भी नियुक्ति का निर्णय लिया गया है. साथ ही इनके वेतन का भी निर्धारण कर दिया गया है. नये शिक्षकों को 25 हजार, तृतीय वर्ग को 9 हजार 6 सौ एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को 6 हजार 7 सौ पच्चीस रुपये मासिक वेतन का भुगतान किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया तीन माह के भीतर पूरी कर ली जायेगी. नये शिक्षकों की नियुक्ति होने तक वर्तमान शिक्षकों की सेवा नियमित रहेगी. वहीं परिसर में सोलर लाइट लगाने का निर्णय भी लिया गया है. बैठक में संस्थान के वर्ष 2015-16 के बजट को पुन: बारीकी से समीक्षा कर तैयार करने का निर्देश निदेशक को दिया गया है. साथ ही नई पुस्तकों के क्रय को भी स्वीकृति प्रदान की गयी. परिसर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन की गुणवत्ता जांच को भी स्वीकृति करते हुए इसके निर्माण को जारी रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में संस्थान की निदेशक डॉ प्रभावती, कुलसचिव डॉ अजीत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें