28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज को लेकर हुई थी विवाहिता की हत्या

मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोपकमतौल. थाना क्षेत्र के काजी बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव से मिली विवाहिता की लाश मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. मृतका शाहीन परवीन उर्फ नसीमा के पिता के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका […]

मृतका के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोपकमतौल. थाना क्षेत्र के काजी बहेड़ा पंचायत के नगरडीह गांव से मिली विवाहिता की लाश मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. मृतका शाहीन परवीन उर्फ नसीमा के पिता के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका के पति जसीम अंसारी सहित पांच लोगों को आरोपित बनाया गया है. आवेदक का कहना है कि दहेज के लिए उनकी बेटी को वषोंर् से प्रताडि़त किया जा रहा था. वर्ष 2008 में शादी के बाद से ही ससुरालवाले नसीमा को दहेज लाने के लिए बार-बार यातना देते थे. इसबीच उसे मारकर उसकी लाश को फंदे से लटका दिया गया. इसके बाद सभी फरार हो गये. थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी गयी है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल सकेगा. सनद रहे कि गत 13 दिसंबर को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने नसीमा की लाश उसके घर से ही बरामद किया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब शव को फंदे से उतारा जा रहा था तो मृतका एक पांव नीचे रखे चौकी से सटा ही नहीं था, बल्कि पैर मुड़ा हुआ था. चर्चा है कि ससुरालवालों ने दो दिन पूर्व ही उसकी हत्या कर दी. लाश फंदे पर लटका सभी फरार हो गये. जब लोगों को इसकी आशंका हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें