कारोबारी फरार, भारी मात्रा में शराब बरामद बिरौल . थाना क्षेत्र के गणौड़ा तलवाड़ा स्थित तलवाड़ा गांव में वषार्े से फलफूल रहे मिनी देशी शराब फैक्टरी को बिरौल पुलिस ने ध्वस्त किया. इस दौरान पुलिस ने वहां से महुआ शराब करीब 400 सौ लीटर जब्त किया. साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाये जाने वाले उपकरण, 20-20 किलो के दो गुड़ के चक्की, 3 पीस गैलन बरामद किया. हालांकि शराब उद्योग माफिया भागने में कामयाब रहा. मालूम हो कि बिरौल क्षेत्र के सुदूर इलाके के गणौड़ा तलवाड़ा में वषार्े से राम चंद्र महतो , श्याम लाल महतो और कई ऐसे लोग है जो इन शराब कारोबार से जुड़े थे. इसकी सूचना बिरौल पुलिस को मिली. गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात शराब माफिया के घर पर छापामारी की. इसमें भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण के साथ सामग्री घटना स्थल से बरामद हुई है. इधर पुलिस सूत्रांे की माने तो जैसे शराब कारोबारी के घर पर पुलिस की खबर उसको मिली उसने करीब पांच सौ लीटर महुआ शराब को फेंक दी. सभी भागने में सफल हो गये. इधर थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि छापामारी में वरुण कुमार झा, दिगम्बर कुंवर सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे.
मिनी शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन
कारोबारी फरार, भारी मात्रा में शराब बरामद बिरौल . थाना क्षेत्र के गणौड़ा तलवाड़ा स्थित तलवाड़ा गांव में वषार्े से फलफूल रहे मिनी देशी शराब फैक्टरी को बिरौल पुलिस ने ध्वस्त किया. इस दौरान पुलिस ने वहां से महुआ शराब करीब 400 सौ लीटर जब्त किया. साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाये जाने वाले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement