दक्षिण-पश्चिम दिशा में होगा भवन निर्माण फोटो फारवार्डेड :::::::::::कमतौल/ जाले . मुरैठा गांव स्थित म़वि के बीच मैदान में बनाये जा रहे भवन निर्माण को गलत करार देते हुए नए सिरे से दक्षिण-पश्चिम में निर्माण कराने का निर्णय लिया गया़ शनिवार को डीइओ कृष्ण सिंह एवं प्रभारी बीइओ देव शरण राउत ने विद्यालय में बनाये जा रहे भवन का स्थल निरीक्षण कर निर्णय से अवगत कराते हुए संवेदक को नए सिरे से निर्माण कार्य कराने का आदेश दिया. जानकारी के अनुसार विभागीय निर्णय के अनुसार उक्त विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया गया है. जिसके लिए भवन निर्माण का काम शुरु हुआ़ संवेदक द्वारा सुविधानुसार बीच मैदान में भवन बनाये जाने पर ग्रामीणों और भूदाता की आपति के बाद ग्रामीण दो गुटों में बंट गये. विवाद बढ़ने पर यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश जारी किया गया़ तबसे भवन निर्माण का काम बंद था़ उच्चाधिकारी द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद शनिवार को विवाद का पटाक्षेप हो गया़ वही मैदान के दक्षिण-पश्चिम दिशा में नए सिरे से भवन निर्माण करने का आदेश दिया गया़ अधिकारी द्वय विद्यालय में बच्चों की कम उपस्थिति देख पहले तो झल्लाए, फिर जारी शीतलहर की बात सुनते ही उपस्थिति बढ़ाने को लेकर प्रभारी को निर्देश दिया़ वही एमडीएम का संचालन मेनू के अनुसार करने को कहा़
BREAKING NEWS
डीइओ एवं बीइओ के स्थल निरीक्षण के बाद विवाद समाप्त
दक्षिण-पश्चिम दिशा में होगा भवन निर्माण फोटो फारवार्डेड :::::::::::कमतौल/ जाले . मुरैठा गांव स्थित म़वि के बीच मैदान में बनाये जा रहे भवन निर्माण को गलत करार देते हुए नए सिरे से दक्षिण-पश्चिम में निर्माण कराने का निर्णय लिया गया़ शनिवार को डीइओ कृष्ण सिंह एवं प्रभारी बीइओ देव शरण राउत ने विद्यालय में बनाये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement