28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न ट्रॉली है, न डस्टबिन

दरभंगाः वार्डो में गलियों से एक स्थान पर कचरा ले जाने के लिए न ट्राली है न ही डस्टबिन. ऐसी स्थिति में सफाई मजदूर की मर्जी. वह जहां चाहे कचरा जमा कर देता है. वह चाहे किसी के घर के सामने की जगह हो या सार्वजनिक स्थल. बरसात के इस मौसम में एक दिन भी […]

दरभंगाः वार्डो में गलियों से एक स्थान पर कचरा ले जाने के लिए न ट्राली है न ही डस्टबिन. ऐसी स्थिति में सफाई मजदूर की मर्जी. वह जहां चाहे कचरा जमा कर देता है. वह चाहे किसी के घर के सामने की जगह हो या सार्वजनिक स्थल. बरसात के इस मौसम में एक दिन भी कचरा जमा रहने के बाद उसकी बदबू से महामारी फैलने की आशंका सताने लगती है, लेकिन वर्षो से नगर निगम प्रशासन शहर की उतरोतर हो रही नारकीय स्थिति को देखकर भी अंजान बना है.

ऐसी बात नहीं है कि वार्डो में डस्टबीन या ट्राली खरीदने के लिए नगर निगम के पास राशि नहीं है. सरकार से विभिन्न मदों से प्राप्त 7,13,68,971 रूपये विभिन्न बैंकों में जमा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार से प्राप्त सफाई उपकरण क्रय मद में 13,86,058 रूपये विगत तीन वर्षो से जमा है. इसी तरह 13वां वित्त का 3,46,98,508 रूपये टंचिंग ग्राउंड, ठोस अवशिष्ट व अन्य मद में, 13 वां वित्त की अनुशंसा पर जेनरल परफॉरमेन्स मद में वित्तीय वर्ष 2012-2013 एवं 2013-2014 में 1,53,07,000 तथा 13 वां वित्त जेनरल बेसिक ग्रांट मद में 2,79,77,405 रूपये जमा है.

जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2005-06 में राज्य सरकार से नागरिक एवं अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए मिली 40 लाख की राशि विगत 9 वर्षो से बैंक एकाउन्ट की शोभा बढ़ा रही है. राशि से योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कई बार निगम बोर्ड की बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय लिए गये, लेकिन अब तक क्रियान्वयन नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें