दरभंगा : विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम कुमार रवि ने शत-प्रतिशत दुरुस्त मीटर रीडिंग करने का निर्देश दिया है. शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित विद्युत विभाग की बैठक में डीएम श्री रवि ने गत माह के कम राजस्व उगाही पर चिंता जाहिर करते हुए इसे पांच लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया है.
बैठक में उन्होंने ग्रामीण व अर्बन क्षेत्र के कार्यपालक अभियंताओं को अपने-अपने क्षेत्र में लटके तार-पोल को तुरंत बदलने का निर्देश दिया है. उन्होंने पावर सब स्टेशनों में व्याप्त गंदगी को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
बैठक में उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग को दुरुस्त करें. ध्यान रहे कि टेबुल मीटर रीडिंग न हो, स्थल पर जाकर रीडिंग करें. बैठक में अर्बन क्षेत्र के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास, ग्रामीण के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो, सभी जेइ व एइ समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.