दरभंगा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने दरभंगा में एमसीए (कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातकोत्तर) और समस्तीपुर में एमएलआइएस (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर) की पढ़ाई हेतु स्वीकृति दे दी है. ज्ञात हो कि दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले दस जिलों में एमएलआइएस की पढ़ाई कहीं नहीं हो रही थी. पहली बार इसे संचालित करने हेतु समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर में अध्ययन केंद्र को स्वीकृति प्रदान की गयी है. वहीं पूर्व में दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बेगूसराय के छात्र-छात्राओं को एमसीए की पढ़ाई हेतु मुजफ्फरपुर या अन्यत्र जाना पड़ता था. छात्र-छात्राओं के इन कठिनाइयों को देखते हुए इग्नू ने एमसीए की पढ़ाई की स्वीकृति इग्नू कार्यक्रम अध्ययन केंद्र 46001, न्यू होराइजन्स कंप्यूटर लर्निंग सेंटर, दोनार अललपट्टी वीआइपी रोड, दरभंगा को दी है. इससे सूचना एवं प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में पिछड़ रहे इन जिलों को गति प्राप्त होगी. क्षेत्रीय निदेशक डॉ रंजन कुमार ने बताया कि इन दोनों कार्यक्रमों में जनवरी 2015 सत्र में नामांकन हेतु 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2014 है. इच्छुक अभ्यर्थी क्षेत्रीय केंद्र दरभ्ंागा या उपरोक्त वर्णित इग्नू अध्ययन केंद्रों से सामान्य विवरणिका सह नामांकन प्रपत्र मात्र 400 रुपये भुगतान कर प्राप्त कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
कैंपस…अब दरभंगा में एमसीए और समस्तीपुर में एमएलआइएस की पढ़ाई प्रारंभ
दरभंगा. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने दरभंगा में एमसीए (कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातकोत्तर) और समस्तीपुर में एमएलआइएस (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में स्नातकोत्तर) की पढ़ाई हेतु स्वीकृति दे दी है. ज्ञात हो कि दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले दस जिलों में एमएलआइएस की पढ़ाई कहीं नहीं हो रही थी. पहली बार इसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement