एमसीएच पहुंचने के लिए उठानी पड़ रही परेशानी सदर. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बाजार समिति (मब्बी) में महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन नहीं किये जाने से क्षेत्र की महिलाएं आक्रोशित हैं. ऑपरेशन के लिए महिलाओं को दरभंगा शहर के सर्वे ऑफिस परिसर अवस्थित एमसीएच पहुंचने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसको लेकर करीब दर्जनों महिलाओं को अपना बंध्याकरण ऑपरेशन कराने से वंचित रह जाना पड़ रहा है. विभाग केवल टारगेट पूरा करने के लिए कागजी खानापूरी कर उच्चाधिकारी की नजर में अपना वाहवाही लूटने में लगा है. मब्बी गांव निवासी दुखन पासवान की पत्नी फुलो देवी दो बच्चे की मां बन चुकी है. अब वो तीसरा बच्चा नहीं चाह रही है. इसके लिए वे ऑपरेशन कराना चाहती है. घर में वे अकेली है. पति बेचारे दूसरे प्रदेश में मजदूरी कर रहा है. फुलो कहती हैं कि कैसी इतनी दूर अकेले जाकर ऑपरेशन करावें. वे सालभर से ठंड मौसम आने का इंतजार कर रही थी. शीशो पश्चिमी के परशुराम सहनी की पत्नी दुखिया देवी ने तो अपना ऑपरेशन के लिए 15 दिन पहले से तैयारी कर रखी थी. वे मब्बी स्वास्थ्य केंद्र पर बंध्याकरण शिविर लगने की आस में थी, लेकिन जब उसे पता चला कि इस वर्ष यहां शिविर का आयोजन नहीं कराया जा रहा है. इस बार एमसीएच में ही जाकर ऑपरेशन कराना होगा. इस बात से वे निराश हो गयी. इसी तरह दर्जनों दर्जनों ऐसे महिलाएं हैं, जो एमसीएच पर आने से कतरा रही है. इसे लेकर सभी आक्रोशित मूड में हैं एवं विभागीय डॉक्टर व पदाधिकारी को कोस रही हैं. इधर सदर पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एसी मिश्रा ने अगले सप्ताह से मब्बी स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर लगाये जाने की बात कही है.
BREAKING NEWS
ऑपरेशन नहीं होने से महिला आक्रोशित
एमसीएच पहुंचने के लिए उठानी पड़ रही परेशानी सदर. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र बाजार समिति (मब्बी) में महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन नहीं किये जाने से क्षेत्र की महिलाएं आक्रोशित हैं. ऑपरेशन के लिए महिलाओं को दरभंगा शहर के सर्वे ऑफिस परिसर अवस्थित एमसीएच पहुंचने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. इसको लेकर करीब दर्जनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement