31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपसमाहर्ता ने की दो मदरसों की जांच

कुशेश्वरस्थान : वरीय प्रभारी उप समाहर्ता शिवकुमार रावत ने शनिवार को डीएम के निर्देश पर दो मदरसा की जांच की. वरीय उप समाहर्ता श्री रावत ने बताया कि जिला बीस सूत्री बैठक में सदस्यों द्वारा लाये गये. मदरसा इसलामिया गोड़ा एवं मदरसा इसलामिया गोड़ा नवटोलिया का जांचकर सही मदरसा दोनों में से कौन है. इसकी […]

कुशेश्वरस्थान : वरीय प्रभारी उप समाहर्ता शिवकुमार रावत ने शनिवार को डीएम के निर्देश पर दो मदरसा की जांच की. वरीय उप समाहर्ता श्री रावत ने बताया कि जिला बीस सूत्री बैठक में सदस्यों द्वारा लाये गये.

मदरसा इसलामिया गोड़ा एवं मदरसा इसलामिया गोड़ा नवटोलिया का जांचकर सही मदरसा दोनों में से कौन है. इसकी जांच प्रतिवेदन की मांग किया गया है. जांच के दौरान मदरसा इसलामिया गोड़ा में 240 छात्र उपस्थित थे. मदरसा के प्रधान मौलवी मो लुतफुल्लाह सहित 6 शिक्षक पठन-पाठन में जुटे थे.

मदरसा के अध्यक्ष मो वाजीद, सचिव अब्दुर रऊफ, प्रधानमौलवी, ग्रामीण मो एहसान सहित ग्रामीणों से पूछताछ कर मदरसा संबंधित कागजात देखने की बात कही. बताया की मदरसा इसलामिया गोड़ा नवटोलिया के जांच के समय 15 बच्चे तथा 2 शिक्षक उपस्थित पाये गये. प्रधान मौलवी सहित अन्य शिक्षक नदारत थे. मदरसा संबंधित कागजात नहीं दिखाने की बात कही गई. एडीएम श्री रावत ने बताया कि देानों मदरसा से संबंधित जांच प्रतिवेदन जिला को दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें