दरभंगाः वर्तमान नियोजन प्रक्रिया के खिलाफ बिहार राज्य टीइटी अभ्यर्थी संघ की जिला इकाई ने मंगलवार को जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. नाका नं. 5 पर एकत्रित होकर टीइटी अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समाहरणालय तक जुलूस निकाला. अभ्यर्थी ‘दोषपूर्ण नियोजन प्रक्रिया बंद करो, केंद्रीकृत नियोजन प्रक्रिया अपनाओ, खाली आरक्षित पदों को तुरंत भरो’ आदि नारे लगा रहे थे.
बाद में मो. हलीम अंसारी की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष युवा टीइटी अभ्यर्थियों के साथ राजनीति कर रही है. सरकार की मंशा शिक्षकों की बहाली करने की है ही नहीं. आज बिहार में प्रतियोगिता परीक्षा देना हास्यास्पद बात बन गई है. शिक्षा का भी राजनीतिकरण कर दिया गया है. राज्य सरकार यह अच्छी तरह जानती है कि नियोजन की जो प्रक्रिया अपनायी जा रही है इसमें दस हजार टीइटी पास अभ्यर्थियों की बहाली होना संभव ही नहीं है.
सभा में मांगे रखते हुए वक्ताओं ने कहा, जबतक सभी टीइटी पास अभ्यर्थियों की बहाली न हो जाये तबतक अगली टीइटी या एसटीइटी की परीक्षा नहीं ली जाय. केंद्रीकृत नियोजन प्रणाली अपनायी जाय. बाद में मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्ममंत्री को भेजा गया. साथ ही 08 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आहवान किया. वक्ताओं में सुधांशु कुमार, प्रभाकर झा, अर्जुन साह, नीरज कुमार, राजू मंडल, विनोद पासवान आदि प्रमुख थे.