22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब जूनियर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बिरौल. प्रखंड के भवानीपुर संकुल में सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ़ इस दौरान 100 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय भवानीपुर के बालक कृष्ण कुमार मुखिया और बालिका में मध्य विद्यालय नवटोल के सोनी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय रोहाड़ के बालक कन्हैया कुमार और बालिका में मध्य विद्यालय भवानीपुर के प्रियंका कुमारी, […]

बिरौल. प्रखंड के भवानीपुर संकुल में सब जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ़ इस दौरान 100 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय भवानीपुर के बालक कृष्ण कुमार मुखिया और बालिका में मध्य विद्यालय नवटोल के सोनी कुमारी, 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय रोहाड़ के बालक कन्हैया कुमार और बालिका में मध्य विद्यालय भवानीपुर के प्रियंका कुमारी, लंबी कूद में मध्य विद्यालय महमूदा के मो. महताब और बालिका में मध्य विद्यालय भवानीपुर के सोमी कुमारी अव्वल रही. ऊंची कूद प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय रोहाड़ के बालक कन्हैया मुखिया और बालिका में मध्य विद्यालय कमलपुर के खुशबू कुमारी, क्विज प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय भवानीपुर के बालिका प्रियंका कुमारी और बालक में मध्य विद्यालय महमूदा के दीपक कुमार,पेंटिंग में मध्य विद्यालय भवानीपुर के बालक-किशन कुमार और बालिका में इसी विद्यालय के फुलकुमारी, संगीत में मध्य विद्यालय रोहाड़ के बालक-प्रेमशंकर यादव, बालिका में मध्य विद्यालय कमलपुर के कामिनी और भवानीपुर के रूपा कुमारी ने प्रतियोतिगता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ़ सभी को सीआरसीसी कमरे आलम के नेतृत्व में पुरस्कृत किया गया़ इस मौके पर शिक्षक ब्रज किशोर झा, सुरेश कमती, रंजीत ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, संजीव कुमार झा , आमोद कुमार झा, जग्रनाथ कुमार झा, रंधीर कुमार राय, पीके चक्रवर्ती, एवं संकुल प्रभारी शत्रुघ्न राय मौजूद थे ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें