21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर के माध्यम से बांटी गयी कन्या विवाह योजना का चेक

शिविर में 916 में 735 को मिला चेक जाले /कमतौल. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को शिविर के माध्यम से 916 लाभुकों में से 735 लाभुकों को कन्या विवाह योजना मद की राशि का भुगतान किया गया. सभी लाभुकों को रुपये पांच हजार का चेक दिया गया़ जिन लाभुकों को योजना का लाभ मिला उनके चेहरे […]

शिविर में 916 में 735 को मिला चेक जाले /कमतौल. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को शिविर के माध्यम से 916 लाभुकों में से 735 लाभुकों को कन्या विवाह योजना मद की राशि का भुगतान किया गया. सभी लाभुकों को रुपये पांच हजार का चेक दिया गया़ जिन लाभुकों को योजना का लाभ मिला उनके चेहरे खुशी से खिले हुए थे,वही जिन कई लाभुकों को शुक्रवार को चेक नहीं मिल सका उनके चेहरे मुरझाये हुए थे़ आयोजित शिविर की अध्यक्षता प्रखंड उप प्रमुख रंजीत प्रसाद तथा संचालन बीडीओ महेश चन्द्र ने किया. इस अवसर पर पंसस जैनुल हक,धनेश्वर साह सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ़ वही शिविर के लिए नामांकित मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ऋषि मिश्रा शिविर से अनुपस्थित रहे़ शिविर में अधिकांश लाभुक जिन्हें योजना का लाभ मिला वे वर्ष 2013 के आवेदक थे़ वही प्रचार प्रसार का अभाव और रजिस्टर पूरा नहीं होने के चलते वर्ष 2014 के कई लाभुक निराश लौटने को विवश हुए़ जिनमें गर्री,समधिनिया,लतराहा,जोगियारा सहित कई गांव के लोग शामिल थे़ गर्री गांव की रूमा देवी,हेमा कुमारी, इमराना बेगम, बबिता कुमारी,पूजा देवी ने बताया की चेक अगले दिन मिलने की बात बतायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें