बहेड़ी : प्राथमिक विद्यालय भगवतीपुर का ताला शुक्रवार को ग्यारहवें दिन भी नही खुला. अखबारों में छप रही खबरों को संज्ञान में लेेकर डीपीओ दिनेश साफी के साथ आये बीइओ ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर ताला खुलवाने का एक और प्रयास किया. लेेकिन गांव के लोग इस में टैग नवसृजित एवं भवनहीन प्रावि धांगर टोल को यहां से हटाने की मांग पर अड़े रहे.
ग्रामीणों ने फिर से वही बात दुहराया कि धांगर टोली के पास मोकरीडीह प्राथमिक विद्यालय में यहां से अधिक आधारभूत संरचनाए है. फिर डेढ़ किमी दूर भवनहीन इस विद्यालय में उसे टैग करने का क्या औचित्य है. ग्रामीणों की इस प्रश्न का जवाब डीपीओ भी नहीं दे पाये. बाद में भौतिक सत्यापन के लिए दोनों अधिकारी प्रावि मोकरीडीह भी गये. जहां प्रखंड कार्यालय पर हुई तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही दोनों बहेड़ी आने के बजाय जिला मुख्यालय कूच कर गये. सूत्रों के अनुसार बीइओ श्री पंडित भी जिला मुख्यालय में ही अपने किराये के आवास से प्रखंड के 189 स्कूलों की निगरानी कर रहे है.