दरभंगा : कुहासे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. लंबी दूरी की गाडि़यां घंटों विलंब से चल रही हैं. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. ट्रेनों की लेटलतीफी लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को पुणे जानेवाली ज्ञानगंगा एक्सप्रेस दो घंटे लेट शाम सात बजे खुली. वहीं अमृतसर जानेवाली सरयू यमुना एक्सप्रेस करीब आठ घंटे लेट खुली.
यह ट्रेन लगभग नौ घंटे विलंब से शुक्रवार की सुबह में पहुंची. वहीं नयी दिल्ली से आनेवाली 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट सुबह 11.25 के बदले शाम 5.30 के बाद दरभंगा पहुंची. 12562 स्वतंत्रता सेनानी के आठ घंटे लेट चलने की सूचना है. इसके और लेट होने के आसार है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. इस शीतलहर में सफर कठिन हो रहा है.