दरभंगा . कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र के भेदभाव रवैये के बावजूद बिहार में विकास का कार्य होगा और प्रदेश विकास की ओर अग्रसर रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से वादा किया था कि अगर केन्द्र में इनकी सरकार बनी तो बिहार को विरोध राज्य का दर्जा दिया जायेगा. सरकार बन जाने के बावजूद आज तक बिहार प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने के लिए 15000 देने की बात कही थी.
जिसमें 3000 की कटौती कर 12000 कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 6 लाख इंदिरा आवास मिलता था जिसे काटकर 2 लाख 40 हजार कर दिया गया. पिछड़ा क्षेत्र विकास मद व मनरेगा के पैसो में भी कटौती कर दी गयी. एनएच सड़क टूटने पर नीतीश कुमार ने एक हजार करोड़ लगाकर इसे ठीक करवाया,
केन्द्र ने इन पैसों को देने की बात कही थी जिसे वापस भी नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि हम भीख नहीं मांगते है जितना रेवेन्यु लेते है उतना पैसा भी दे दे तो बिहार चमक जायेगा. 5 दिसंबर को दिल्ली जाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी बातों को वे केन्द्र सरकार के सामने मजबूती से रखेंगे.