फोटो संख्या- 23परिचय- बैट्री चालित टेंपो का हरी झंडी दिखाते मेयर गौड़ी पासवान व अन्य दरभ्ंागा. मेयर गौड़ी पासवान ने शुक्रवार की शाम बैट्री चालित टेंपों का उद्घाटन किया. ज्ञात हो कि नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में गलियों से कचरा उठाव के लिए एक-एक बैट्री चालित टेंपो देने का निर्णय लिया था. इस सिलसिले में अबतक 15 टेंपो की आपूर्ति की गयी है. मेयर ने बताया कि वर्तमान में दरभंगा टावर सहित 14 वार्डों में इसे आवंटित किया जायेगा. शीघ्र ही अन्य टेंपों आने पर सभी वार्डों में एक-एक टेंपो दिया जायेगा, ताकि नियमित कचरा का उठाव हो सके. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निगम का जो मिशन है, उसमें शहरवासियों से भी सहयोग की अपेक्षा है. इस मौके पर नगर अभियंता रतन किशोर, नगर प्रबंधक पांडेय अरविंद कुमार, सहायक नगर अभियंता सऊद आलम, वरीय राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे. वार्ड कर्मी की संविदा रद्ददरभंगा. नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने वार्ड नंबर सात के सफाई मजदूर दीपक राम की संविदा रद्द कर दी है. दूसरी ओर नगर आयुक्त ने चार दिन पूर्व निलंबित किये सफाई प्रभारी रामबाबू राय एवं विनोद यादव को निलंबन मुक्त कर दिया है.
मेयर ने किया बैट्री चालित टेंपो का उद्घाटन
फोटो संख्या- 23परिचय- बैट्री चालित टेंपो का हरी झंडी दिखाते मेयर गौड़ी पासवान व अन्य दरभ्ंागा. मेयर गौड़ी पासवान ने शुक्रवार की शाम बैट्री चालित टेंपों का उद्घाटन किया. ज्ञात हो कि नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में गलियों से कचरा उठाव के लिए एक-एक बैट्री चालित टेंपो देने का निर्णय लिया था. इस सिलसिले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement