28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी एचएम पर

–एचएम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नफोटो : 16परिचय : प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षकदरभंगा. डायट कार्यालय में प्रधानाध्यापकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन शुक्रवार को समापन समारोह को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा ने कहा कि किसी भी विद्यालय के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी एचएम पर होती है. विद्यालय प्रधान […]

–एचएम का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नफोटो : 16परिचय : प्रशिक्षण में मौजूद शिक्षकदरभंगा. डायट कार्यालय में प्रधानाध्यापकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन शुक्रवार को समापन समारोह को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा ने कहा कि किसी भी विद्यालय के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी एचएम पर होती है. विद्यालय प्रधान के अधिकार एवं कर्त्तव्यों की विस्तृत चर्चा करते हुए आरटीइ के प्रावधानों के अनुपालन को आवश्यक बताया. उन्होंने प्रशिक्षणार्थी प्रधानाध्यापकों से कार्ययोजना बनवाते हुए विद्यालय के बदलाव का सतत प्रयास की अपील की. इसके पूर्व प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रथम सत्र में बिहार सेवा संहिता के विविध प्रावधानों पर चर्चा हुई. शिक्षकों के अवकाश, प्रारंभिक शिक्षकों के नियमावली आदि पर विस्तृत चर्चा हुई.डायट के व्याख्याता वसंत कुमार चौधरी, डॉ शब्बीर हुसैन, रंजीत कुमार एवं दीनबंधु से प्रशिक्षण मॉड्यूल के अनुसार चर्चा के विषयों को आत्मसात कर इसे विद्यालय में कार्यरूप में लाने का अनुरोध किया. प्रशिक्षकों का कहना था कि एचएम के विद्यालय प्रबंधन कुशलता से ही गुणवत्ता शिक्षा संभव है. पांच दिवसीय प्रशिक्षण चर्चा के उपलब्धि पर कई प्रधानाध्यापकों से राय लिया गया तथा इस पर चर्चा हुई. प्रशिक्षण में दरभंगा नगर, सदर एवं बहादुरपुर के विद्यालय प्रधानों में नेतृत्व क्षमता के विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें