19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-पब्लिक के बीच खाई पाटने की पहलकदमी

एसएसपी ने जेनरेट किया व्हाट्स ऐपफेसबुक भी किया लांचकहा, विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने में मिलेगी मददफोटो संख्या- 35परिचय-तकनीकी की जानकारी देते एसएसपी दरभंगा. पुलिस-पब्लिक के बीच की खाई पाटने की अपनी मंशा को अमलीजामा पहनाने की ओर पुलिस कप्तान ने पहल कर दी है. आमजन से सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए एसएसपी मनु महाराज ने […]

एसएसपी ने जेनरेट किया व्हाट्स ऐपफेसबुक भी किया लांचकहा, विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने में मिलेगी मददफोटो संख्या- 35परिचय-तकनीकी की जानकारी देते एसएसपी दरभंगा. पुलिस-पब्लिक के बीच की खाई पाटने की अपनी मंशा को अमलीजामा पहनाने की ओर पुलिस कप्तान ने पहल कर दी है. आमजन से सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए एसएसपी मनु महाराज ने सोशल मीडिया को माध्यम बनाया है. गुरुवार को जिला पुलिस का व्हाट्स ऐप एकाउंट जेनरेट कर दिया. मोबाइल नंबर 9771977977 पर बनाये इस व्हाट्स ऐप के माध्यम से उन्होंने जिले में हो रही घटना से संबंधित जानकारी के अलावा अन्य सूचना देने की अपील आमजन से की है. वहीं फेसबुक पर भी जिला पुलिस अब चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी. श्री महाराज ने बताया कि पुलिस डॉट दरभंगा एट द रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम इमेल आइडी पर यह फेसबुक चालू किया गया है. इसके जरिये जिले के लोग सीधे तौर पर जिला पुलिस के संपर्क में रहेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह नीय तकनीकी विकसित हो रही है और लोग नित्य जुड़ रहे हैं उसमें यह माध्यम सहज, सुलभ व कारगर साबित होगा. विधि-व्यवस्था को आदर्श बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है. सनद रहे कि एसएसपी ने योगदान करने के क्रम में ही पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी मिटाने की बात कही थी. इसे मूर्त रूप देने की ओर कदम बढ़ाते हुए फेसबुक व व्हाट्स ऐप लांच किया. व्हाट्स ऐप- मोबाइल नंबर 9771977977फेस बुक इमेल- पुलिस डॉट दरभंगा एट द रेट ऑफ जीमेल डॉट कॉम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें