* स्पोर्ट्स काउंसिल ने जारी किया कैलेंडर
दरभंगा : लनामि विवि में अंतर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के लिये वार्षिक खेल कैलेंडर बुधवार को जारी कर दिया गया. कुलपति डॉ एसपी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने आयोजन की तिथियों, स्थानों तथा व्यवस्था आदि को लेकर गहन विचार विमर्श किया. जारी कैलेंडर के अनुसार, सत्र 2013-14 में खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन शतरंज (महिला/पुरूष) से होगा.
मारवाड़ी कॉलेज दरभंगा में इसका आयोजन 27-30 जुलाई तक किया जायेगा. आरएनएआर कॉलेज समस्तीपुर में 12 से 14 अगस्त तक बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित होगा. मधुबनी जिला के लिए फुटबॉल टीम का चयन 23 अगस्त को वीएसजे कॉलेज राजनगर में, दरभंगा जिले के लिए फुटबॉल टीम का चयन एमएलएसएम कॉलेज में 25 अगस्त को, समस्तीपुर जिला के लिए फुटबॉल टीम का गठन केएसआर कॉलेज, सरायरंजन में 26 अगस्त को व बेगुसराय फुटबॉल टीम गठन के लिए आरसीएस कॉलेज मझौल में 27 अगस्त को खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा.
वीसी ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिये केंद्रीय जोन का मैच 06 से 08 सितंबर तक विवि मुख्यालय में निर्धारित किया गया है. वॉलीबॉल महिला प्रतियोगिता जीडी कॉलेज बेगुसराय में 11 से 14 सितंबर तक, वॉलीबॉल पुरुष आरबीएस कॉलेज तिआई में 11 से 14 सितंबर तक, कबड्डी पुरुष जीडी कॉलेज बेगुसराय में 19 से 20 सितंबर तक, कबड्डी महिला एसके महिला कॉलेज बेगुसराय में 21 से 22 सितंबर तक, क्रिकेट पुरुष सीएमबी कॉलेज ड्योढ़, घोघरडीहा में 23 से 29 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा.
विश्वविद्यालय महिला क्रिकेट टीम के लिए 31 अक्तूबर को विवि मुख्यालय में व फुटबॉल महिला टीम गठन के लिए 1-2 नवंबर को विवि मुख्यालय में चयन प्रतियोगिता होगी. टेबुल टेनिस महिला/पुरुष चयन प्रतियोगिता विवि मुख्यालय में 5-6 दिसंबर को होगी. युवा महोत्सव आरके कॉलेज मधुबनी में 29 सिंतबर से 02 अक्तूबर तक, खोखो पुरुष प्रतियोगिता केएस कॉलेज दरभंगा में 24-25 सितंबर को, खोखो महिला प्रतियोगिता एमआरएम कॉलेज दरभंगा में 26-27 सितंबर को तथा एथलेटिक्स महिला/पुरूष प्रतियोगिता बीआरबी कालेज समस्तीपुर में 22 से 24 नवंबर तक आयोजित की जायेगी.
क्रीड़ा परिषद की बैठक में प्रतिकुलपति डॉ ध्रुव कुमार, कुलसचिव डॉ विजय प्रसाद सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ पीएन झा, वित्त परामर्शी सीआर दिगवाल, खेल पदाधिकारी डॉ अजयनाथ झा, संयुक्त परीक्षा नियंत्रक डॉ नागेंद्र कुमर आदि मौजूद थे.