दरभंगा : बिरौल के +2 ओंकार उच्च विद्यालय के 75वें प्लेटिनम जुबली वर्षगांठ में बेनीपुर विधायक को बोलने का अवसर नहीं दिये जाने को जिला भाजपा ने अपमान करार दिया है. इसकी तीखी भर्त्सना करते हुए आयोजन को लेकर कई आरोप भी लगाया है. रविवार को जिलाध्यक्ष हरि सहनी के अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि विधायक गोपाल जी ठाकुर को नहीं बुलाकर अन्य लोगों को बुलाना उनका अपमान है.
श्री ठाकुर मिथिला विश्वविद्यालय व मधेपुरा विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य रहने के साथ ही बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के भी सदस्य है. बहेड़ा कॉलेज के सचिव होने के साथ ही साथ तेरह उच्च विद्यालयों के सदस्य भी हैं. ऐसे व्यक्ति को नहीं बुलवाना राजनीति से प्रेरित होने का प्रमाण दे रही है. जनता इसका सबक सिखायेगी.
आम जन के बीच जदयू के इस कारनामे को भाजपा पहुंचायेगी. मौके पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक इजहार अहमद ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए आमंत्रण पत्र में सीएम का नाम अंकित करवा दिया. चंदा वसूली भी खूब की गई. इसकी जांच होनी चाहिए. बैठक में अर्जुन सहनी, सुजीत मल्लिक, कृष्ण भगवान झा, डॉ रामचन्द्र साह, रंगनाथ ठाकुर, अमलेश झा, मनीष जायसवाल, शिवजी यादव, राजू तिवारी, राजेंद्र चौपाल सहित कई मौजूद थे.