बहादुरपुर. राज्य सरकार कृषि विभाग के द्वारा सभी प्रखंडों में रबी महोत्सव के तहत किसानों को विभिन्न प्रभेदों के बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले के 18 प्रखंडों में किसान जागरूकता सह रबी महोत्सव में किसानों को रबी के खेती के लिए नयी पद्धति की जानकारी दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण ने बताया कि 15 नवंबर से सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय कैंप लगाकर किसानों को अनुदानित दरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है. शिविर में बीज विक्रेता काउंटर लगाकर किसानों को जीरो टीलेज, गेहूं, स्वविधि, मक्का, मटर, मसूर तथा राई सरसों का बीज किसानों को दिया जा रहा है. चार दिवसीय शिविर लगाया गया है. इधर बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को बीज के लिए किसान जमे रहे. वहीं अनुदान की राशि का चेक को लेकर किसानों में मायूसी छा गयी है.बीएओ चुल्हन राम ने बताया कि आत्मा के अध्यक्ष बैद्यनाथ यादव ने अभी तक चेक पर हस्ताक्षर नहीं किया है. जिस कारण किसानों को अनुदान की राशि का चेक नहीं दिया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर अनुदान की चेक उपलब्ध करा दी जाएगी. चार दिनों के शिविर में जीरो टीलेज में 425, स्वविधि गेहूं में 111, मक्का-मटर में 29, सरसों बीज में 11 एवं मसूर में 13 किसानों को विभिन्न प्रभेदों का बीज उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं 23 पंचायतों में से दिलावरपुर पंचायत के एक भी किसान बीज लेने नहीं पहुंचे.
BREAKING NEWS
किसान जागरुकता में बताये गये खेती के कई गुर
बहादुरपुर. राज्य सरकार कृषि विभाग के द्वारा सभी प्रखंडों में रबी महोत्सव के तहत किसानों को विभिन्न प्रभेदों के बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले के 18 प्रखंडों में किसान जागरूकता सह रबी महोत्सव में किसानों को रबी के खेती के लिए नयी पद्धति की जानकारी दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement