दरभंगा. लनामिवि से अप्रैल 2007 से 23.09.2009 तक सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों के लिये खुशखबरी है. राज्यादेश के आलोक में अब ऐसे कर्मियों को भी पुनरीक्षित वेतनमान में 10 लाख रुपये की सीमा तक उपादान भुगतेय होगा. यह जानकारी देते हुए विवि के पेंशन पदाधिकारी डॉ हरेकृष्ण सिंह ने बताया कि पूर्व के आदेशानुसार वर्ष 2009 के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों को ही इसका लाभ प्राप्त हो रहा था, पर नये राज्यादेश के आलोक में जब यह सुविधा अप्रैल 2007 के बाद सेवानिवृत्त कर्मियों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके लिये विवि स्तर पर राशि की गणना शुरू हो गयी है. राज्य सरकार से कोष उपलब्ध होने पर भुगतान शुरू किया जायेगा.अंग्रेजी विभाग में वर्कशॉप 01 दिसंबर कोदरभंगा. लनामिवि के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में ‘प्रैक्टिस एंड प्रोसपेक्ट ऑफ द रिसर्च वर्क’ विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा. ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया कि वर्कशॉप का आयोजन प्रबंधन भवन में किया जायेगा. पंजीयन के लिये इच्छुक प्रतिभागी स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में संपर्क करेंगे.
BREAKING NEWS
विवि की खबरें ::: 10 लाख की सीमा तक उपादेन भुगतान
दरभंगा. लनामिवि से अप्रैल 2007 से 23.09.2009 तक सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों के लिये खुशखबरी है. राज्यादेश के आलोक में अब ऐसे कर्मियों को भी पुनरीक्षित वेतनमान में 10 लाख रुपये की सीमा तक उपादान भुगतेय होगा. यह जानकारी देते हुए विवि के पेंशन पदाधिकारी डॉ हरेकृष्ण सिंह ने बताया कि पूर्व के आदेशानुसार वर्ष 2009 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement