कांग्रेस नेता के आंदोलन पर लगी रोक भाजपा ने की निर्माण शुरू करने की मांग बेनीपुर. प्रखंड के नवादा पंचवटी चौक से गौरैयाबाबा स्थान तक आरइओ द्वारा चलाये जा रहे सड़क निर्माण को लेकर जहां ग्रामीणों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है, वहीं विभाग दुविधा में है. ज्ञात हो कि उक्त सड़क निर्माण में बरती गयी कथित अनियमितता को लेकर गांव के ही कांग्रेस नेता राम कुमार झा ने धरना प्रदर्शन से लेकर आत्मदाह करने आरइओ कार्यालय पहुंच गये. अंत में कार्यपालक अभियंता ने जांच कार्य पूरा होने तक उक्त सड़क निर्माण कार्य पर 18 नवंबर को रोक लगाने का आदेश दे दिया. इस आदेश जारी होने के दूसरे दिन ही भाजपा कला संस्कृति मंच के जिलाध्यक्ष सहित भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मायानंद झा, महेश झा ने दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त एक आवेदन देकर कांग्रेस नेता श्री झा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीओ अरविंद कुमार को आवेदन देकर सड़क निर्माण कार्य पर लगे रोक को हटाने की मांग की है.इस संबंध में पूछने पर एसडीओ श्री कुमार ने कहा, सड़क निर्माण पर रोक लगाना एवं हटाने की बात तो कार्यपालक अभियंता जाने. वैसे में बेनीपुर आरइओ, पथ प्रमंडल एवं क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यपालक अभियंता के मुख्यालय में नहीं रहने के कारण यह सब होने की बात पूर्व में ही डीएम को लिख चुका हूं.
आरइओ सड़क पर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
कांग्रेस नेता के आंदोलन पर लगी रोक भाजपा ने की निर्माण शुरू करने की मांग बेनीपुर. प्रखंड के नवादा पंचवटी चौक से गौरैयाबाबा स्थान तक आरइओ द्वारा चलाये जा रहे सड़क निर्माण को लेकर जहां ग्रामीणों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है, वहीं विभाग दुविधा में है. ज्ञात हो कि उक्त सड़क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement