* दूसरे दिन भी पुलिस करती रही पेट्रोलिंग, 144 धारा जारी
सदर : भालपट्टी सहायक थाना के भालपट्टी गांव में बुधवार को दूसरे दिन भी निषेधाज्ञा के तहत धारा 144 लागू रही. सदर एसडीओ कारी प्रसाद महतो एवं डीएसपी नीरज कुमार सिंह गांव में कैंप किये हुए हैं. एहतियात के तौर पर कई दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये पूरे गांव में पुलिस बल पेट्रोलिंग करने में लगा है. आधे दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों के साथ जिला पुलिस बल सहित 110 पुलिस को लगाया जा चुका है. ग्रामवासी दो-तीन की संख्या में घर से निकलकर अपना कामगाज कर रहे हैं. बाहर से भी लोग गांव में आने लगे हैं.
स्थानीय ग्रामीण मनोज पासवान व दुखी पासवान आदि का कहना है कि गांवों में शांति व्यवस्था बहाल हो चुकी है. दूसरे गुट से भी बातचीत शुरू हो गयी है. वैसे प्रशासन अभी भी कैंप कर रहा है. वहीं दूसरे गुट के शमशेर आलम सहित कई लोगों का कहना है कि दोनों पक्षो की एक-दूसरे गुफ्तगू शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष के दुखी पासवान आदि से हमारी गुफ्तगु हुई है.
हमलोग काफी खुश हैं. जिला प्रशासन ने अपर समाहत्र्ता शिव शंकर प्रसाद सहित कई जिला से एवं सदर प्रखंड के बीएओ जीनीस राय, बीएओ कमलनाथ झा एवं अंचल सीआइ को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है. वहीं सदर थानाध्यक्ष रासीद परवेज, सिंहवाड़ा के केएन सिंह, मब्बी ओपी के संजय कुमार, भालपट्टी के कौशल कुमार, सोनकी के कुंदन कुमार सहित एपीएम आदि थानाध्यक्ष शांति व्यवस्था में दिन-रात लगे हुए हैं.