जाले : जालेश्वरी मंिदर परिसर में बुधवार की शाम थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सहित थाना के कई अधिकारियों, वली इमाम बेग व वर-वधू पक्षों की उपस्थिति में जाले पूर्वी पंचायत के पौनी गांव निवासी रमेश महतो के पुत्र संजीत महतो एवं जाले पश्चिमी गांव निवासी राम नारायण महतो की पुत्री काजल कुमारी परिणय सूत्र में बंध गये. बता दें कि मंगलवार की देर शाम वर संजीत महतो शादी करने काजल कुमारी के घर पहुचा. वधु पक्ष की ओर से वर पक्ष के लोगों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
Advertisement
मंदिर में माला पहना कर एक दूसरे के हुए संजीत व काजल
जाले : जालेश्वरी मंिदर परिसर में बुधवार की शाम थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सहित थाना के कई अधिकारियों, वली इमाम बेग व वर-वधू पक्षों की उपस्थिति में जाले पूर्वी पंचायत के पौनी गांव निवासी रमेश महतो के पुत्र संजीत महतो एवं जाले पश्चिमी गांव निवासी राम नारायण महतो की पुत्री काजल कुमारी परिणय सूत्र में […]
इसके उपरांत नाश्ता -पानी चल रहा था. इसी बीच वर-बधु का जयमाला कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया. इस दौरान वर एवं बधु पक्ष के बीच नाचने के मुद्दे पर नोंकझोक शुरु हो गयी. नोंकझोंक थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया. इसे लेकर दोनों पक्षों द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव सदल बल विवाह स्थल पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला को शान्त किया. आम राय बनाते हुए सर्वसम्मति से वैवाहिक कार्यक्रम को बुधवार की शाम जलेश्वरी मन्दिर में सम्पन्न करवाने का निर्णय लिया गया. पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ वर-वधु ने एक-दूसरे को माला पहनाया. मन्दिर परिसर से ही दोनों पक्ष अपने-अपने घर रवाना हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement