दरभंगा : जिला में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है. सुबह के 10.45 बज रहे हैं, अब तक पानी का टैंकर नगर निगम परिसर में ही लगा है. आप लोगों की कार्य प्रणाली ठीक नहीं है. उपस्थित रजिस्टर में जिन लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है, उन्हें अब तक जल संकट से उबारा गया है या नहीं. सिर्फ शिकायत ही दर्ज की जा रही है? मंगलवार को नगर निगम परिसर में जन सुविधा केंद्र सह नियंत्रण कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन करने के दौरान डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने निगम के अधिकारियों से यह बात कही.
Advertisement
पानी का टैंकर देख कर डीएम ने कहा आप लोगों की कार्यप्रणाली ठीक नहीं
दरभंगा : जिला में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है. सुबह के 10.45 बज रहे हैं, अब तक पानी का टैंकर नगर निगम परिसर में ही लगा है. आप लोगों की कार्य प्रणाली ठीक नहीं है. उपस्थित रजिस्टर में जिन लोगों ने शिकायत दर्ज करायी है, उन्हें अब तक जल संकट से उबारा गया […]
अभियंता अनिल कुमार से शिकायत पंजी लेकर लोगों की समस्या का समाधान हुआ या नहीं, यह जानकारी लेने को कहा. मामला फंसते देख नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा ने बात संभालने की कोशिश की. कहा कि शिकायतकर्ताओं को एक घंटे के अंदर पेयजल उपलब्ध करा दिया जाएगा. फिलहाल टैंकर में पानी भरा जा रहा है. इस पर डीएम आक्रोशित हो गये. डीएम डॉ एसएम ने लाचार व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा किया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता की खोज की गई. नगर निगम के अभियंता उन्हें ढूंढने निकल गए. उद्घाटन सत्र में डीएम कुछ विलंब से पहुंचे थे. बावजूद पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता का अता-पता नहीं था.
मवेशियों के लिए सार्वजनिक स्थलों पर बनेगा नाद: डीएम ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर मवेशियों के लिए भी जल्द ही सार्वजनिक स्थलों पर नाद की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के आठ जगहों को चिह्नित कर लिया गया है. कहा कि जिला में जल संकट उत्पन्न नहीं होने दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement