दरभंगा : राजद से बगावत कर मधुबनी सीट से बसपा के टिकट पर नामांकन करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने सोमवार को अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने कहा िक भाजपा को हराना उनका लक्ष्य है. दरभंगा में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की और उन्हे विकास पुरुष कहा.
फातमी ने जदयू में जाने के बारे में स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा. इतना जरूर कहा कि वह भाजपा, राजद एवं कांग्रेस को छोड़ किसी भी दल में जा सकते हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता अता करीम के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फातमी ने कहा कि नीतीश कुमार पर उन्होंने कभी अंगुली नहीं उठायी. उनसे बेहतर रिश्ता है.
नामांकन वापस लेने की वजह उन्होंने यह बताया कि जिन दो शर्त के साथ बसपा के टिकट पर नामांकन किया था, मायावती ने उन्हें ठुकरा दिया. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के चेयरमैन वली रहमानी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के आधार पर दो-तीन दिनों के अंदर निर्णय ले लेंगे.