दरभंगा : लोकसभा चुनाव को लेकर एमएल एकेडमी में चल रहे प्रशिक्षण से सोमवार को गायब 77 पीठासीन पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी से स्पष्टीकरण भी पूछा है. उधर, प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण से गायब रहे कर्मियों की जो सूची जारी की गयी है, उसमें मात्र 52 लोगों का ही नाम है.
Advertisement
77 पीठासीन अधिकारियों के वेतन पर रोक
दरभंगा : लोकसभा चुनाव को लेकर एमएल एकेडमी में चल रहे प्रशिक्षण से सोमवार को गायब 77 पीठासीन पदाधिकारियों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने सभी से स्पष्टीकरण भी पूछा है. उधर, प्रशासन द्वारा प्रशिक्षण से गायब रहे कर्मियों की जो सूची जारी […]
बताया जाता है कि प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीपीआरओ पंचायत शत्रुघ्न कामति ने कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह स्थापना पदाधिकारी अजय कुमार को उपस्थिति पंजी उपलब्ध कराई थी. कार्मिक कोषांग पदाधिकारी श्री कुमार ने मंगलवार को अनुपस्थित प्रशिक्षुओं की सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन एसएम को उपलब्ध करायी.
बताया जाता है कि इस बीच सतर्कता नहीं बरते जाने के कारण 25 कर्मियों ने पंजी में अपनी उपस्थिति जोगार टेक्नोलॉजी के सहारे दर्ज कर दी. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुपस्थित पीठासीन पदाधिकारियों की संख्या तो 77 बतायी जा रही है, पर जारी सूची में 52 लोगों का ही नाम है. बताया जाता है कि प्रशिक्षण कोषांग द्वारा जो जानकारी उपलब्ध कराई गई थी, उसमें 77 पीठासीन पदाधिकारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित पाये गये थे.
इन पीठासीन पदाधिकारियों ने नहीं लिया प्रशिक्षण: जारी सूची के अनुसार लिपिक सह पीठासीन पदाधिकारी अजीत कुमार, विजेंद्र कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, चंद्र मोहन मिश्रा, मो. राजा, संजीव कुमार ठाकुर, दिगंबर यादव, मनोज कुमार गुप्ता, प्रभास चंद्र मिश्रा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार झा, राकेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, अब्दुल गफ्फार, अंजनी कुमार, निर्भय नाथ कुमार, शिवम विकास, गंगा प्रसाद झा, परवेज आलम, श्रीपति चौधरी, सिद्धेश्वर सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, हेम नारायण प्रसाद प्रशिक्षण से गायब थे.
पंचायत सचिव गजेंद्र झा, गुलाब कुमार सिंह शिक्षक शैलेंद्र कुमार, मो. शब्बीर आलम, हेमंत कुमार चौधरी, एहसान उल हक अंसारी, शिव कुमार पोद्दार, ज्ञानेंद्र प्रसाद, राम स्नेही मिश्र, मुरली दास, राजेश कुमार साह, नवीन चंद्र चौधरी, रामकृष्ण महतो, चंद्रशेखर चौपाल, रोहन कुमार चौधरी, मनोज कुमार, राम प्रसाद सिंह, किश्वर सुल्ताना, मुमताज आलम अंसारी, बाबू साहेब झा, विष्णु देव झा, हारुल रशीद, राजेश कुमार, गुलो पासवान, सुखदेव पासवान, उपेंद्र भिंडवार, अकील अहमद, दया शंकर झा तथा सिपाही लालाराम भी प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किये.
पीठासीन पदाधिकारियों को एमएल एकेडमी में मिला प्रथम प्रशिक्षण
दरभंगा. एमएल एकेडमी में मंगलवार को पीठासीन पदाधिकारियों व प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान 1150 पीठासीन पदाधिकारी एवं 1150 प्रथम मतदान पदाधिकारियों को दो पालियों में मास्टर ट्रेनरों ने प्रशिक्षित किया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन एसएम के निर्देशानुसार सभी प्रशिक्षणार्थियों को हैड्स आन प्रशिक्षण दिया गया, ताकि मतदान के दिन होने वाली किसी भी समस्या का त्वरित समाधान हो सके. मतदान के दिन उपयोग में आने वाले सभी प्रपत्र यथा- स्टेचुरी, नन स्टेचुरी तथा थर्ड पैकेट में रखे जाने वाले प्रपत्रों की उन्हें जानकारी दी गई.
नामांकन अवधि में वाहनों के परिचालन को ले रूट निर्धारित: दरभंगा. लोकसभा चुनाव के लिए दो अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी. इसी के साथ नाम निर्देशन भी शुरू हो जायेगा. नामांकन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल है. नामांकन पत्रों की समीक्षा 10 अप्रैल को होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित है. दरभंगा संसदीय क्षेत्र में मतदान 29 अपैल सोमवार को होगा.
23 मई को मतगणना होगी. नामांकन के लिए आने वाले अभ्यार्थियों एवं समर्थकों की भीड़ को देखते हुए वाहन परिचालन एवं आम जनता के आवागमन के लिए जिला प्रशासन ने रुट चार्ट जारी कर दिया है. समाहरणालय में प्रवेश एवं निकास के लिए बैरिकेडिंग की जायेगी. लहेरियासराय टावर चौक व आयुक्त कार्यालय के पास एक-एक बैरिकेडिंग होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement