46 हजार रुपये की अवैध निकासी को लेकर छात्र ने दर्ज करायी प्राथमिकी
दरभंगा : मेडिकल की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लिये गये बैंक लोन का रुपया साइबर क्रिमिनल द्वारा खाते से निकाल लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सलफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज के छात्र व सिमरी थाना क्षेत्र के विरदीपुर गांव निवासी मो. अमजद करीम के पुत्र मो. मेराज करीम के खाते से कॉलेज फीस के लिए रखे 46 हजार रुपये निकाल लिया गया है.
इसको लेकर थाना में शिकायत दर्ज की गयी है. आवेदन में कहा गया है कि मो. मेराज को कुछ दिन पूर्व ही लोन मिला था. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डीएमसी शाखा में उसका खाता है. बुधवार की दोपहर करमगंज के एटीएम से 500 रुपया निकालने गया.
एटीएम से रुपया नहीं निकला. पहले से घात लगाए एटीएम फ्रॉड ने संभवत: पिन नंबर देख लिया. कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज आया कि 20 हजार रुपये की शॉपिंग मुजफ्फरपुर में की गयी है. वहीं तीन हजार रुपए कादिराबाद के एटीएम से निकाला गया. साथ ही 23 हजार मनोज महतो नामक व्यक्ति के खाते में भेज दिया गया.
वहां से पैसे को जाले के अंजार आमद के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया. मो. मेराज का कहना है कि एटीएम को लॉक करने हेतु जब वे स्टेट बैंक गये तो कर्मी ने बताया कि टोल फ्री नंबर पर बात कर एटीएम ब्लॉक करा लें. टोल फ्री नंबर पर बार-बार कॉल करने के बावजूद बात नहीं हुई.