दरभंगाः बिजली चोरी के खिलाफ दूसरे दिन एसटीएफ के सहायक अभियंता राजीव रंजन एवं नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो के नेतृत्व में चलाए गए चेकिंग अभियान में वार्ड पार्षद मुन्नी देवी, उनके पुत्र पिंटू कुमार एवं खाजासराय के प्रभात कारक पर 2 लाख 10 हजार 213 रुपये जुर्माना कर तीनों पर लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार वार्ड पार्षद मुन्नी देवी के बाकरगंज स्थित आवास में उनके नाम से जो कनेक्शन है, उसमें मीटर बाइपास कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. इस आरोप में उनके इस कनेक्शन पर 13 हजार 811 रुपये जुर्माना लगाया गया. इतना ही नहीं उसी परिसर में इनके पुत्र पिंटू कुमार के नाम से जो दूसरा कनेक्शन जारी है .
इस कनेक्शन पर 1 लाख 18 हजार 402 रुपये का जुर्माना लगाया गया. खाजासराय स्थित ललितेश्वर कुमार कंठ के नाम से जो कनेक्शन है, उस मकान में प्रभात कारक नामक व्यक्ति रह रहे हैं. चेकिंग के दौरान वहां भी मीटर बाइपास कर बिजली उपयोग करने की जानकारी मिली. उसपर 78 हजार रुपये जुर्माना किया गया. इस बाबत पूछे जाने पर नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अभियान जारी रहेगा.