दरभंगाः प्रशासन की सक्रियता से बुधवार को शहरवासियों को लगा कि यातायात व्यवस्था के अच्छे दिन आ गये हैं. यदि प्रशासनिक तत्परता इसी रूप में बरकरार रही तो लोगों को प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा में कादिराबाद से लहेरियासराय तक यात्र के लिए जगह-जगह जाम से जद्दोजहद से निजात मिल जायेगी. पुलिस प्रशासन की तत्परता से आज सुबह से देर शाम तक शहर के प्रमुख सड़कों व दरभ्ांगा टावर पर जो नजारा दिखा वह सचमुच यहां के लोगों के लिए अविश्वसनीय जैसा था. शायद इसीलिए लोग एक -दूसरे से दबी जुबान में यह चर्चा भी कर रहे थे कि काश ऐसा लगातार
होता.
एसएसपी एवं एएसपी के निर्देश पर आज सुबह से ही लहेरियासराय, बेंता, नगर एवं विश्वविद्यालय थाना की पुलिस के अलावा लगभग चार दर्जन से अधिक जवानों के जगह-जगह प्रतिनियुक्ति कर नो पार्किग जोन को वाहन पड़ावमुक्त रखने के अभियान में जुटे थे. दरभंगा टावर पर सुबह 10 बजे जब डेढ़ दर्जन पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ पहुंचे तो अफरातफरी की स्थिति हो गयी.
दरभंगा टावर से भगत सिंह चौक, डीसीलाल मोड़ एवं सुभाष चौक तक सभी दुपहिया व चारपहिया वाहनों को हटवाकर नगर निगम द्वारा निर्धारित हसनचक स्थित वाहन पड़ाव केंद्र में गाड़ी लगाने का निर्देश दिया गया. दोपहर 12 बजे तक सबों को पुलिस के जवान व उनके साथ चल रहे अधिकारी यह निर्देश देते रहे. पुलिस की सक्रियता के बाद दरभ्ांगा टावर सहित सभी दुकानों के सामने लगे वाहन लगभग खाली हो गया. पुलिस ने जुर्माना भी वसूला. यह सिलसिला पॉलिटेक्निक चौक, बाघमोड़, स्टेशन रोड, दोनार, अललपट्टी, बेंता, बाकरगंज आदि स्थानों पर भी चला.