28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब-जब धरती पर बढ़ता अत्याचार, प्रभु लेते अवतार

दुष्टों का संहार कर लोगों को अभय करते भगवान जितू गाछी में चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव शुरू दरभंगा : जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार व अनाचार बढ़ता है, आम जन त्राहिमाम करने लगते हैं. धरती मां दुष्टों के पाप को सहन करने में अक्षम हो जाती है. इसके बाद दयालु भगवान लोगों के उद्धार के […]

दुष्टों का संहार कर लोगों को अभय करते भगवान

जितू गाछी में चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव शुरू
दरभंगा : जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार व अनाचार बढ़ता है, आम जन त्राहिमाम करने लगते हैं. धरती मां दुष्टों के पाप को सहन करने में अक्षम हो जाती है. इसके बाद दयालु भगवान लोगों के उद्धार के लिये मनुष्य के रूप में धरती पर अवतार लेते हैं. दुष्टों व दैत्यों का संहार कर धरती को पापों से मुक्त करते हैं. भगवान श्रीकृष्ण के प्राकटय की कथा शुक्रवार को पप्पु जी शर्मा ने सुनाई. जितुगाछी स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम महोत्सव के पहले दिन श्री शर्मा प्रवचन कर रहे थे.
श्री श्याम उत्सव परिवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कथावाचक श्री शर्मा ने कहा कि जब मथुरा में कंस का अत्याचार हद से बढ़ने लगा तो, पृथ्वी ने गाय का रुप का धारण कर इन्द्र व देवताओं से धरती पर कंस व अन्य दैत्यों के संहार के लिये प्रार्थना की. धरती मां ने लोगों को दैत्य के पापों से मुक्ति के लिये भगवान को धरती पर प्रकट होने की विनती की. भगवान श्याम बाबा प्रसन्न होकर धरती मां को दुराचारी कंस से मुक्ति दिलाने को लेकर पृथ्वी पर अवतार लेने का वचन दिया.
निकाली कलश शोभायात्रा
मुख्य कार्यक्रम से पूर्व सुबह में कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश लेकर नगर के विभिन्न भागों से गुजरी. महिलाएं व पुरुष हाथ में निशान पताका लेकर भी चल रहे थे. इस दौरान श्याम बाबा का जयकारा लगाया जा रहा था.
आयोजन की सराहना
मुख्य समारोह का उदघाटन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह योजना पर्षद सदस्य संजय झा ने दीप जलाकर किया. श्री झा ने श्री श्याम उत्सव परिवार की श्याम उत्सव आयोजित करने के लिये सराहना की. शिव किशोर राय, इंदिरा झा एवं श्री श्याम उत्सव परिवार के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें