पांच दिनों तक गांव में चिकित्सकों को शिविर लगाने
Advertisement
डायरिया प्रभावित गांव में पहुंचे सीएस एवं विधायक
पांच दिनों तक गांव में चिकित्सकों को शिविर लगाने का दिया निर्देश डायरिया से पीड़ित है उघरा पंचायत का सहनी टोला बहादुरपुर : उघरा पंचायत के सहनी टोल में डायरिया के प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को सिविल सर्जन दिलीप कुमार मिश्र एवं स्थानीय विधायक भोला यादव वहां पहुंचे. सीएस डॉ मिश्र ने मुखिया पति […]
का दिया निर्देश
डायरिया से पीड़ित है उघरा पंचायत का सहनी टोला
बहादुरपुर : उघरा पंचायत के सहनी टोल में डायरिया के प्रकोप को देखते हुए मंगलवार को सिविल सर्जन दिलीप कुमार मिश्र एवं स्थानीय विधायक भोला यादव वहां पहुंचे. सीएस डॉ मिश्र ने मुखिया पति सुदिष्ट चंद्र झा से विस्तृत जानकारी लेने के पश्चात पीएचसी प्रभारी डॉ आरके चौधरी को निर्देशित करते हुए पांच दिनों तक तीन चिकित्सक, तीन एएनएम एवं दो कम्पाउंडर को शिविर लगाकर लोगों का समुचित उपचार का निर्देश दिया. साथ ही वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया, ताकि डायरिया पर लगाम लग सके. वहीं विधायक भोला यादव ने डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह से बात कर गांव में कैंप लगाने की बात कही.
साथ ही पीड़ित मरीजों का घर-घर जाकर समुचित इलाज करने का निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि अगर समय पर डॉक्टरों की टीम नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना हो सकती थी. मुखिया पति सुदिष्ट चंद्र झा ने बताया कि डायरिया से चार मरीजों की हालत गंभीर हो गयी थी.
इसमें पप्पू कुमार, रानी कुमारी, विवेका कुमारी, रोशन कुमारी को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वही 62 वर्षीय लखन मुखिया, 13 वर्षीया साक्षी कुमारी, 60 वर्षीय राम कुमार झा सहित दर्जनों लोगों का इलाज गांव में ही कराया जा रहा है. मौके पर डीपीएम विशाल कुमार सिंह, पीएचसी प्रभारी डॉ आरके चौधरी, दशरथ यादव, जिला परिषद सदस्य भोला सहनी, केवल यादव, रामसेवक भगत, महेश यादव, तेतर राम, जोगिंदर पासवान, गुड्डू झा, स्वास्थ्य प्रबंधक दिनेश कुमार आनंद सहित ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement