हथियार के साथ अपराधी को दबोच
Advertisement
अपराधियों ने की फायरिंग, दो मामले दर्ज
हथियार के साथ अपराधी को दबोच ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा सिंहवाड़ा : सिमरी पुलिस ने बुधवार की रात आर्म्स के साथ बस्तवाड़ा से एक युवक को दबोच लिया. युवक की पहचान लहेरियासराय थाना के बाकरगंज निवासी मो. कलीमुल्लाह अंसारी के पुत्र मो. अरशद अंसारी के रुप में हुई है. युवक एक बाइक पर तीन […]
ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
सिंहवाड़ा : सिमरी पुलिस ने बुधवार की रात आर्म्स के साथ बस्तवाड़ा से एक युवक को दबोच लिया. युवक की पहचान लहेरियासराय थाना के बाकरगंज निवासी मो. कलीमुल्लाह अंसारी के पुत्र मो. अरशद अंसारी के रुप में हुई है. युवक एक बाइक पर तीन लोग सवार थे. इसको लेकर बस्तवाड़ा निवासी अमजद अली ने ग्रामीण मो. आरजू, मो. नवी के खिलाफ सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दिये आवेदन में बताया है कि दोनों आरोपित दो अंजान लड़को को लेकर उनके घर पर आया. उस समय हम घर के बगल में स्थित कब्रिस्तान में बैठे हुए थे. चारों लड़का मेरे नजदीक आया. उस समय नबी एवं आरजू के हाथों में लोहे का रॉड था,
जिससे मुझे मारने लगा. मैं जब जान बचाकर भागने का प्रयास किया तो एक युवक ने देसी कट्टा निकालकर नवी को दिया. नवी मेरे कनपट्टी में पिस्तौल सटा दिया, लेकिन आरजू ने पिस्तौल नवी से छिनकर मुझपर फायर कर दिया. मैं बाल-बाल बचा. जब मैं चिल्लाया तो ग्रामीण इक्ट्ठा हो गये. ग्रामीणों ने बस्तवाड़ा स्थित आइटीआइ टावर के निकट से खदेड़कर उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष एसके गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पूछने पर दूसरे साथी का नाम बाकरगंज निवासी हबीबुल्लाह का पुत्र शहनवाज बताया है. इन लोगों के बीच पुरानी विवाद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement