दरभंगाः खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सर्वेक्षण के बाद जिला प्रशासन ने जो सूची बनायी है, उसमें शहरी क्षेत्र के दर्जनों करोड़पति शामिल है. जानकारी के अनुसार शहर के प्रमुख व्यावसायिक मंडी बड़ा बाजार, दरभंगा टावर, गुल्लोबाड़ा मुहल्लों के सोना-चांदी, कपड़ा, लोहा एवं पेंट के थोक विक्रेताओं का नाम भी इस सूची में है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार शहर के वार्ड नं. 10 की सूची में बड़ा बाजार निवासी सोना-चांदी के थोक विक्रेता विनय कृष्ण अग्रवाल, गोविंद लाठ, इंगलैंड में प्रैक्टिस कर रहे डॉ राजकुमार केजरीवाल की मां कृष्णा देवी केजरीवाल, कपड़ा के थोक व्यवसायी कन्हैया लाल पोद्दार की पत्नी मधु पोद्दार, लोहा एवं पेंट के थोक व्यवसायी प्रभु नंदन पंजियार का भी नाम है. जानकारी के अनुसार सरकारी अधिकारी समीरचंद्र नायक की पत्नी प्रीतिका कुमारी, समाहरणालय में कार्यरत विष्णुधर शर्मा, नई दिल्ली में रत्न एवं मूर्तियों के व्यवसायी पंडित रामनारायण शर्मा एवं उनके तीन पुत्र, मोबिल के थोक विक्रेता विजय पोद्दार की पत्नी संतोष देवी पोद्दार, दरभंगा मेडिकल कॉलेज से सबसे बड़े सप्लायर की पत्नी चंचल देवी केडिया, डिजाइन हाउस एवं दरभंगा ट्रेडर्स के सात मालिकों का नाम भी इस सूची में है.
इतना ही नहीं 25 से 30 लाख की लागत से कृष्णा अपार्टमेंट में रहनेवाले केदारनाथ देवड़ा, लोहारूका परिवार, दरभंगा टावर स्थित प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी शंकर आभूषणालय के कामेश्वर प्रसाद अग्रवाल की पत्नी नीतू अग्रवाल, अरविंद मार्केट स्थित श्रृंगार सदन के संचालक की पत्नी लता गोयनका, ट्रांसपोर्ट एवं मोटर पार्ट्स के व्यवसायी विनय महिपाल सहित दर्जनों करोड़पति व्यवसायियों के नाम हैं. ज्ञात हो कि वार्ड नं. 10 की सूची में 645 परिवारों में ऐसे करोड़पतियों की संख्या 100 से अधिक है.