दरभंगा : जीएसटी रिटर्न भरने का मंगलवार को अंतिम दिन था. पिछले कई दिनों से जीएसटी की साइट पर समस्या के कारण लोग हर हाल में आज रिटर्न दाखिल कर लेना चाहते थे,पर अधिकांश को इसमें सफलता नहीं मिली. रिटर्न नहीं भरे जाने से व्यापारियों को बुधवार से जुर्माना भरना होगा. जीएसटी के केंद्र एवं राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर पर सही से जानकारी नहीं दी जा रही है. जीएसटी हेल्प डेस्क पटना एवं हेल्प डेस्क दिल्ली पर फोन करने पर कंप्यूटर में फीड बातें की लगातार बतायी जा रही.
लेखापाल श्याम कुमार कहते हैं कि वे मानसिक तनाव से ग्रसित हो रहे हैं. व्यापारियों से उन्होंने कागज तो ले लिया, परंतु समय पर रिटर्न नहीं भर पाये. अब घर से जुर्माना देना होगा. कहा कि ऐसे में क्या कमाएंगे और क्या खाएंगे. लेखापाल ज्ञान प्रकाश ने कहा कि समय पर रिटर्न नहीं डाल पाने के कारण पॉकेट से जुर्माना देना पड़ता है. कहा कि ऑफलाइन रिटर्न दाखिल करना कहीं ज्यादा बेहतर था. जीएसटी साइट में समस्या ही समस्या है.टैक्स कंसल्टेंट प्रवीर मेहरोत्रा का कहना था कि साइट कछुआ की चाल चल रहा है, वहीं व्यापारी परेशान हो रहे हैं. बताया कि हेल्प डेस्क भी सही से कोई जानकारी नहीं दे पा रहा है.
जब भी बात की जाती है, तो जवाब मिलता है, जल्द समस्या का निवारण हो जाएगा. वाणिज्यकर अधिवक्ता देवव्रत प्रसाद ने बताया कि विभाग समय पर समय दे रहा है, परंतु सर्वर डाउन रहने की वजह से रिटर्न जमा नहीं हो पा रहा है. बेमतलब का व्यापारियों को जुर्माना भरना पड़ेगा. गलती किसी की और सजा किसी को मिल रही है.