दरभंगा : अगले वर्ष विवाह के लिए 56 दिन लगन है. वहीं द्विरागमन के लिए 21 दिन शुभ मुहूर्त्त है. घर निर्माण के लिए गृहारंभ का मुहूर्त्त 12 तो निर्माण पश्चात गृह प्रवेश के लिए कुल 13 दिन मुहुर्त्त है. उपनयन 10 दिन तथा मुंडन संस्कार 15 दिन किया जा सकेगा. गुरुवार को पंडित सभा में पंचांगकारों ने अगले पंचांग की तिथियों पर मुहर लगायी. ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कालीकांत मिश्र की अध्यक्षता में लहेरियासराय के बलभद्रपुर स्थित अखिल भारतीय मैथिल महासभा भवन में हुई सभा में इसपर निर्णय लिया गया. मालूम हो कि अंग्रेजी तिथि के अनुसार जुलाई के बाद से नया पंचांग वर्ष आरंभ होता है. वर्ष 2018-19 सन् 1426 के लिए सभा में पंडितों के घंटों विचार-मंथन के पश्चात इसपर सर्वसम्मति बनी. इसमें आगामी पर्व-त्योहारों की तिथियों पर भी निर्णय लिया गया.
Advertisement
अखिल भारतीय मैथिल पंडित महासभा में शुभ मुहूर्त का कैलेंडर जारी, 56 दिन विवाह, 10 दिन उपनयन, मुंडन के 15 दिन तय
दरभंगा : अगले वर्ष विवाह के लिए 56 दिन लगन है. वहीं द्विरागमन के लिए 21 दिन शुभ मुहूर्त्त है. घर निर्माण के लिए गृहारंभ का मुहूर्त्त 12 तो निर्माण पश्चात गृह प्रवेश के लिए कुल 13 दिन मुहुर्त्त है. उपनयन 10 दिन तथा मुंडन संस्कार 15 दिन किया जा सकेगा. गुरुवार को पंडित सभा […]
सभा में विश्वविद्यालय पंचांग के पंडित रामचंद्र झा, राकेश कुमार झा, वरूण कुमार झा, विद्यापति पंचांग के पं. देवकी नंदन झा, वैदेही तथा अपराजिता पंचांग के अजय मिश्र, मिथिला पंचांग के मुक्ति कुमार एवं महावीर पंचांग के शिवेंद्र झा व बुद्धन ओझा शामिल हुए. ज्योतिष शोध केंद्र के निदेशक सह सचिव पंडित विश्वनाथ झा शास्त्री के संयोजन में इसके अतिरिक्त मिथिला के विभिन्न क्षेत्र से पंडित धनेश्वर झा, पं. लक्ष्मीनाथ झा, पं. शशिनाथ झा, पं. विद्येश्वर झा, फूलचंद्र मिश्र रमण, डॉ सुरेश्वर झा, बाबूलाल मिश्र, भुवनेश्वर मिश्र, मदन कुमार झा आदि विद्वानों ने इसमें भाग लिया. विचार-मंथन के पश्चात सभी पंचांगकारों ने अपने-अपने पंचांग में तिथि, पर्व एवं शुद्ध-अशुद्धि संबंधी मुहूर्त्तों में एकरूपता रखने का निर्णय लिया.
सात नवंबर को होगा प्रकाशोत्सव, 21 मार्च को उड़ेगा रंग-गुलाल
पर्व-त्योहारों की तिथि
रक्षाबंधन 26 अगस्त (2018)
कृष्णाष्टमी 3 सितंबर
कलश स्थापन 10 अक्तूबर
विजयादशमी 19 अक्तूबर
कोजागरा(शरद पूर्णिमा)- 24 अक्तूबर
दीपावली- 7 नवंबर
छठ- 13 व 14 नवंबर
सरस्वती पूजा- 10 फरवरी (2019)
होली – 21 मार्च
रामनवमी – 13 अप्रैल
सतुआईन – 14 अप्रैल
जूड़-शीतल- 15 अप्रैल
अक्षय तृतीया- सात मई
वटसावित्री- 3 जून
गुरु पूर्णिमा- 16 जुलाई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement