27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर के अपहरण की आशंका में दो को पकड़ा

दरभंगाः घर से चुपचाप भागे एक किशोर के दो दोस्तों को उसके अपहरण की आशंका में मंगलवार को पकड़ लिया गया. इसको लेकर करीब दो घंटे तक नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा. हालांकि इसी दौरान गायब किशोर पहुंच गया और मामला शांत हो गया.जानकारी के अनुसार बेलवागंज निवासी मनोज कुमार का पुत्र साहिल कुमार गत सोमवार […]

दरभंगाः घर से चुपचाप भागे एक किशोर के दो दोस्तों को उसके अपहरण की आशंका में मंगलवार को पकड़ लिया गया. इसको लेकर करीब दो घंटे तक नाटकीय घटनाक्रम चलता रहा. हालांकि इसी दौरान गायब किशोर पहुंच गया और मामला शांत हो गया.जानकारी के अनुसार बेलवागंज निवासी मनोज कुमार का पुत्र साहिल कुमार गत सोमवार को अपने घर से अचानक गायब हो गया.

जिला स्कूल में वह नौवीं का छात्र है. इसको लेकर उसके पिता ने लहेरियासराय थाने में गुमशुदगी का सनहा भी दर्ज कराया. इस बीच मंगलवार को दारूभट्ठी चौक निवासी मनोज का पुराना बिजनेश पार्टनर राजेश नायक का पुत्र अमित तथा शाहगंज निवासी अनिल कुमार का पुत्र आदर्श कुमार अपने दोस्त साहिल की तलाश में लहेरियासराय स्टेशन पहुंचा. स्टैंड में साइकिल लगायी. वहीं पहले से साहिल की भी साइकिल लगी थी. इत्तफाक से उसी समय मनोज भी वहां पहुंच गये. दोनों लड़कों को वहां देख अपने पुत्र के गायब होने की घटना में संलिप्त होने की संदेह में पकड़ लिया.

दोनों ने साहिल की तलाश में वहां पहुंचने की बात बतायी. विवाद देख ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ ने कब्जे में लेकर जीआरपी थाने को सुपुर्द कर दिया. इसी दौरान समस्तीपुर से दरभंगा पहुंची सवारी गाड़ी से साहिल दरभंगा जंकशन पर उतरा. परिजनों की नजर उसपर पड़ी. तत्काल उसको पकड़कर थाने लाया गया. उसने बताया कि वह अपने मर्जी से घर से भागा था. इसमें इन दोनों का कोई हाथ नहीं है. इसके बाद मामला शांत हुआ. इधर लोगों का कहना है कि मनोज व राजेश के बीच पुरानी अदावत है. पहले भी दोनों में विवाद हो चुका है. लोग इस घटना को इस नजर से भी देख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें