19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात व्यवस्था रामभरोसे

दरभंगाः शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन विगत एक वर्ष से मशक्कत कर रहा है. लेकिन स्थिति यही है कि ‘मर्ज बढ़ता गया ज्यों-ज्यों दवा की’. यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये पहले वन-वे ट्रैफिक, फिर करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों को नो-पार्किग जोन चिह्न्ति […]

दरभंगाः शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन विगत एक वर्ष से मशक्कत कर रहा है. लेकिन स्थिति यही है कि ‘मर्ज बढ़ता गया ज्यों-ज्यों दवा की’. यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये पहले वन-वे ट्रैफिक, फिर करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों को नो-पार्किग जोन चिह्न्ति कर वहां बोर्ड भी लगाये गये, पर परिणाम ‘ढाक के तीन पात’ ही निकला.

इतनी कार्रवाई एवं करीब दो दर्जन से अधिक ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था के बाद भी स्थिति यह है कि शहर की दोनों प्रमुख सड़कों के अलावा दरभंगा टावर, कादिराबाद चौक से पॉलिटेक्निक चौक, स्टेशन रोड, दोनार, अल्लपट्टी, बेंता, स्वीट होम मोड़ से दरभंगा टावर, लोहिया चौक से दारूभट्ठी चौक सहित कई जगहों पर कब जाम लगेगी और इससे कब निजात मिलेगी, यह चिंता शहरवासियों के मन में लगातार यात्र के क्रम में लगी रहती है. विभागीय सूत्रों के अनुसार यातायात व्यवस्था को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने तथा प्रतिदिन जगह-जगह हो रहे सड़क जाम से निजात दिलाने के लिये करीब एक वर्ष पूर्व डीएम, एसएसपी, सदर एसडीओ, डीएसपी, नगर आयुक्त एवं नगर अभियंता ने शहर के सार्वजनिक स्थलों का मुआयना करने के बाद 14 स्थानों पर ऑटो पड़ाव, 14 स्थानों पर टेम्पू ठहराव, 4 स्थानों पर मोटरसाइकिल ठहराव, दो जगहों पर चार पहिया वाहन ठहराव, 7 जगहों पर रिक्सा पड़ाव एवं 11 जगहों पर बस ठहराव स्थलों का चयन किया था.

नो पार्किग जोन की उड़ रही धज्जी

जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन ने दरभंगा टावर के पूरब भगत सिंह चौक, दक्षिण सुभाष चौक, उत्तर गणोश मंदिर मोड़ एवं राजाबाबू पेट्रोल पंप तक नो पार्किग जोन घोषित कर इस क्षेत्र में वाहनों के पड़ाव पर पूर्णत: रोक लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत हसनचक में पार्किग स्थल घोषित कर दिया. इसके अलावा पॉलिटेक्निक चौक, बाघ मोड़, बेला मोड़, स्टेशन रोड, दोनार, अल्लपट्टी, कपरूरी चौक, बेंता चौक, स्वीट होम मोड़ से लहेरियासराय टावर होते हुए डीएम आवास, लहेरियासराय टावर से लोहिया चौक होते हुए दारूभट्ठी मोड़, नाका नं. 6 से कपरूरी चौक, नाका नं. 5 के निकट भी नो पार्किग जोन घोषित किया था. पार्किग घोषित किये जाने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने ‘नो पार्किग जोन’ का बोर्ड भी लगवा दिया. तत्कालीन डीएम ने नो पार्किग जोन एवं वन-वे ट्रैफिक नियम के अनुपालन के लिये डीटीओ, एमवीआइ, सदर एसडीओ एवं शहरी क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को इसकी सतत निगरानी करने का निर्देश दिया था. इस बाबत डीएम ने आदेश भी निर्गत किया था. इस आदेश के एक-डेढ़ महीना तक सप्ताह में एक-दो दिन डीटीओ दरभंगा टावर सहित कई जगहों पर छापामारी कर दो-तीन वाहनों से 500 रुपये जुर्माना कर अपने कर्त्तव्य की इतिश्री मान ली. ऐसी स्थिति में विगत तीन-चार महीने से दरभंगा टावर के चारों ओर सड़क जाम से पैदल चलना भी मुश्किल था.

रोड डिवाइडर से राहत

दरभंगा टावर को जाम से निजात दिलाने के लिये जिला प्रशासन के निर्देश के आलोक में मुख्य स्थानों पर सड़क के किनारे डिवाइडर लगाने का निर्णय लिया गया. इस क्रम में दरभंगा टावर के पूरब, दक्षिण एवं उत्तर, बाघ मोड़, बेला मोड़ में रोड डिवाइडर बनाये गये हैं. इसके अलावा दोनार चौक से रेलवे गुमटी, बेंता चौक, लहेरियासराय टावर, जेल रोड, लोहिया चौक, नाका नं. 6, नाका नं. 5, दरभंगा स्टेशन के सामने भी रोड डिवाइडर बनाना है. लेकिन रोड डिवाइडर बनने के बाद टावर पर यातायात व्यवस्था में तो राहत दिख रही है. लेकिन स्थानीय दुकानदारों एवं ग्राहकों की वाहन बेतरतीब ढंग से लगने के कारण दिन भर जाम का सिलसिला जारी रहता है. टावर की इस दु:स्थिति को देखकर भी स्थानीय पुलिस अंजान बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें